सड़क हादसा में महिला की मौत
हजारीबागः हजारीबाग में सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। यह हादसा चौपारण में हुआ। वहीं बाइक पर सवार बाप-बेटे बाल-बाल बच गए। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मरने वाली महिला की पहचान अनु देवी के रूप में की गई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।जानकारी के अनुसार बहेरा पंचायत के ग्राम नगवां निवासी बालदेव दास अपने छोटा बेटे और मझली बहु के साथ बाइक पर सवार होकर बरही जा रहे थे। यह लोग पांडेयबारा पार कर पिपरा स्थित वनवे सड़क की तरफ जाने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे कंटेनर वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी।

