संसद का शीतकालीन सत्र 7 दिसंबर से 29 दिसंबर तक
नई दिल्ली : संसद का शीतकालीन सत्र इस साल 7 दिसंबर से 29 दिसंबर तक चलेगा। आगामी शीतकालीन सत्र में कुल 17 कार्य दिवस होंगे। इसकी जानकारी केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने दी।
केंद्रीय मंत्री ने एक ट्विटर पोस्ट में कहा-संसद का शीतकालीन सत्र, 7 दिसंबर 2022 से शुरू होगा और 29 दिसंबर 2022 तक चलेगा, जिसमें 23 दिनों में 17 बैठकें होंगी। अमृत काल के बीच सत्र के दौरान विधायी कार्य और अन्य मुद्दों पर चर्चा की उम्मीद है।
मौजूदा कई सदस्यों के निधन के मद्देनजर आगामी सत्र का पहला दिन स्थगित होने की संभावना है। हाल ही में जिन सांसदों का निधन हुआ है उनमें समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव भी शामिल हैं, को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
पहली बार धनखड़ करेंगे रास के सत्र का संचालन
यह पहला सत्र होगा, जिसमें उच्च सदन का संचालन नए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यसभा के सभापति होने के नाते करेंगे। सरकार आगामी सत्र के दौरान पारित होने वाले विधेयकों की एक सूची तैयार करेगी, जबकि विपक्ष जरूरी मामलों पर चर्चा की मांग करेगा।

