हिंदी को एकदम खत्मे कर दीजिएगा क्या? सदन में अंग्रेजी का डिस्प्ले बोर्ड देख भड़के नीतीश

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हिंदी प्रेम लगातार उमड़ रहा है। ताजा वाकया बिहार विधान परिषद का है, जहां बजट सत्र के दौरान सीएम कार्यवाही में शामिल हो रहे थे, इसी दौरान उनकी नजर विधानसभा में लगाई गई एलईडी स्क्रीन पर जा टिकी। स्क्रीन पर अंग्रेजी में कुछ लिखा हुआ डिस्प्ले हो रहा था। यह देखकर नीतीश कुमार ने इस बात पर खड़े होकर आपत्ति जताते हुए कहा-हिंदी को एकदम खत्मे कर दीजिएगा क्या?
दरअसल, बिहार विधान परिषद की कार्यवाही के दौरान सदस्यों के आगे टचस्क्रीन लगी होती है। इस टच स्क्रीन की मदद से सदस्य अपने सवाल पूछ सकते हैं और जवाब भी देख सकते हैं। इतना ही नहीं अन्य प्रक्रियाओं को भी टेक्नोलॉजी के माध्यम से विधायी कार्य का हिसाब बनाया गया है। सदन के सभापति जहां बैठते हैं, वहीं पर एक एलईडी स्क्रीन लगाई गई है। इसके स्क्रीन में अंग्रेजी में लिखा हुआ टेक्स्ट डिस्प्ले होता है। जब आसन पर सभापति होते हैं तो Ownerabale Chairman डिस्प्ले होता है।
नीतीश कुमार की नजर इस एलईडी स्क्रीन पर गई तो वह अचानक सदन में खड़े हो गए और विधान परिषद सभापति से कहा कि ये सब अंग्रेजी में क्या लिखवा दिए हैं? इसका क्या अर्थ है, बिहार में इस तरह से क्यों लिखते हैं? ई सबको सुधरवाइये। हिंदी को एकदम खत्मे कर दीजिएगा क्या? नीतीश कुमार सदन में जब यह बात कह रहे थे तब सभापति देवेश चंद्र ठाकुर उनकी बात में सहमति जताते हुए कहा-मुख्यमंत्री महोदय, इसे जल्द ठीक कर लिया जाएगा।
बता दें कि पिछले दिनों पटना में एक बड़े सभागार के अंदर किसान समागम का आयोजन किया गया था। इस दौरान कृषि रोड मैप को लेकर चर्चा हुई थी और नीतीश कुमार के सामने किसानों ने भी अपनी बात रखी थी। किसान समागम के दौरान भी नीतीश कुमार का हिंदी प्रेम देखने को मिला था। मुख्यमंत्री के सामने अपनी बात रखने वाले ऐसे किसान जो अंग्रेजी का इस्तेमाल कर रहे थे उन्हें नीतीश कुमार ने टोका था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *