…. जब एमपी-एमएलए ने नहीं दिया साथ तो ग्रामीणों ने अपने स्तर से मुक्तिधाम सुंदरीकरण करने का उठाया बीड़ा…
रांची : इस धरती पर जिसने भी व्यक्ति ने जन्म लिया है उसे एक दिन मृत्यु आना तय है और यही सत्य है. लेकिन जन्म लेने के बाद मौत से पहले समाज और देश के लिए कुछ बेहतर करने वाले का नाम दुनिया सदा याद रखती है. हम बात कर रहे हैं राजधानी रांची के वार्ड नंबर 52 स्थित हेतु मुक्तिधाम का. मुक्तिधाम काफी दिनों से बदहाल स्थिति में पड़ा हुआ था.
इसका सुंदरीकरण करने के लिए स्थानीय ग्रामीणों ने सांसद और विधायक से मांग की. लेकिन किसी ने भी इस ओर कोई आश्वासन नहीं दिया. स्थानीय ग्रामीणों ने तंग आकर अपने स्तर से मुक्तिधाम का सुंदरीकरण करने का बीड़ा उठाया.
मंगलवार को स्थानीय ग्रामीणों ने मुक्तिधाम परिसर में करीब एक सौ पौधे का पौधरोपण किया. साहू नर्सरी और राजद नेता गौरीशंकर यादव ने अपने स्तर से सहयोग किया. राजद नेता गौरीशंकर यादव ने मुक्तिधाम परिसर में पौधरोपण किया. उन्होंने कहा कि मुक्तिधाम का सुंदरीकरण करने के लिए समाज के सभी लोगों को आगे आना चाहिए.मेरे तरफ से जो भी सहयोग बन पड़ेगा वह करूंगा. इसे और भी बेहतर ढंग से बनाया जायेगा.यहां पर अशोक वाटिका बनाया जाएगा. साथ ही यहां पर काली मंदिर का निर्माण होगा.
वहीँ स्थानीय ग्रामीण हीरालाल साहू,पवन कुमार,मुकेश साहू ने भी कहा कि मुक्तिधाम का सुन्द्रिकर्ण करने के लिए हेतु,हारा तांड और हुंडरू के ग्रामीण इसमें बढ़चढ़ कर भाग ले रहे हैं. मुक्तिधाम परिसर को हराभरा करने के लिए एक सौ पौधे लगाये गए हैं और आने वाले समय में और भी पौधे लगाये जायेंगे.