राजधानी रांची के बलदेव सहाय लेन में जल संकट बरकरार,कई महीनों से बोरिंग भी है खराब

रांची : वार्ड 15 बलदेव सहाय लाइन में एक डेढ़ महीना से यहां के लोग पानी की किल्लत से परेशान हैं । स्थानीय लोगों का कहना है रोजाना नल 10 से 15 मिनट के लिए खुलता है । प्रेशर कम होने के कारण बहुत कम लोगों को पानी मिल पाता है । बलदेव सहाय लेन में जल संकट बरकरार है । यहां के लोगों को सुबह से ही पानी की चिंता सताती रहती है । स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां का बोरिंग भी खराब है । पानी नहीं मिलने के कारण कुछ लोग खाना भी नहीं बना पा रहे हैं । पार्षद जेरमीन कुजूर टोप्पो को भी पानी की समस्या से अवगत करा दिया गया है । स्थानीय लोगों का कहना है अंसार नगर , नाजीर अली लेन में पानी की कोई दिक्कत नहीं है । पानी की समस्या सिर्फ बलदेव सहाय लेन में है । स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर 2 दिनों में पानी की समस्या को हल नहीं किया जाता है तो सड़क जाम करेंगे पानी के लिए जोरदार आंदोलन करेंगे । स्थानीय लोगों का कहना है कि बुनियादी सुविधाओं से हम लोग वंचित हैं । मोहल्ले वासियों ने रांची नगर निगम से इस समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने की मांग की है ।
इस मौके पर खान साहब , रुकवा परवीन , शालू देवी , सईदा खातून , मोहम्मद तसलीम , मसीना खातून , रीना और काफी संख्या में मोहल्ले के लोग मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *