सिविल डिफेंस के वार्डनो ने घायल पुलिसकर्मी की मदद की

सोनपुर (कोर्ट)।विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले में फायर ब्रिगेड और होमगार्ड का निरीक्षण करने आए सिवान होमगार्ड के जिला समादेष्टा डीएसपी रवि कुमार के अंगरक्षक जयशंकर पासवान मेले मे कार से पैर कुचलने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए। इसकी जानकारी होते हैं मेले के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के पवेलियन में बिहार नागरिक सुरक्षा निदेशालय स्टॉल पर तैनात सिविल डिफेंस के मॉक ड्रिल प्रभारी विजय कुमार सिंह उर्फ श्याम नाथ सिंह ने अपने वार्डन राजेश कुमार हरे कृष्ण , रुनम कुमारी,विनोद महाल्दार के साथ तत्काल घायल अंगरक्षक श्री पासवान को मदद किया और उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया । तत्काल डॉक्टर को बुला कर घायल पुलिसकर्मी के चिकित्सा कराई उन्हें दवा उपलब्ध कराया गया ।
डीएसपी रवि कुमार के अंगरक्षक श्री पासवान बीएसपी के कार से उतर कर मेले में खड़े थे कि अचानक उन्हीं के ड्राइवर ने गाड़ी स्टार्ट कर दिया और श्री पासवान के बाएं पैर पर सुमो का चक्का छोड़ दिया जिससे श्री पासवान के पैर के एड़ी और पंजे में गंभीर चोट आई और तत्काल वहीं गिर पड़े मौके पर मौजूद मॉक ड्रिल प्रभारी विजय कुमार सिंह उर्फ श्याम नाथ सिंह ने तत्काल अपने वार्डनो के साथ उन्हें उठाया और कंधे के सहारे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।डॉक्टरों की टीम बुलाकर उनकी चोट की जांच कराई गई ।सिविल डिफेंस के सीनियर वार्डन डॉक्टर श्रवण कुमार सिंह ने श्री पासवान की प्राथमिक उपचार कर उन्हें क्रेप बैंडेज उपलब्ध करायाग। बैंडेज करने के बाद आगे के इलाज के लिए उन्हें डीएसपी रवि कुमार के साथ रवाना कर दिया गया। अंगरक्षक श्री पासवान का बाएं पैर का पिछला हिस्सा टूट गया है और उन्हें प्लास्टर चढ़ाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *