मुजफ्फरपुर शहर को जाम के झाम से मिलेगा निजात, दो एलीवेटेड कारिडोर का होगा निर्माण

पटनाः मुजफ्फरपुर शहर को जाम के झाम ने जल्द ही निजात मिलेगा। शहर के उत्तरी एवं दक्षिणी भाग में एक-एक टू-लेन एलीवेटेड सड़क के निर्माण का प्रस्ताव बिहार राज्य पुल निर्माण निगम ने रिपोर्ट तैयार की है। इसमें एक एलीवेटेड रोड सिकंदरपुर चौक से सरैयागंज टावर होते हुए आदर्शनगर थाना के पास मोतीझील ओवरब्रिज तक बनेगा। 910 मीटर लंबी इस एलीवेटेड सड़क पर 154.14 करोड़ रुपये खर्च होंगे। दूसरी 600 मीटर लंबी एलीवेटेड सड़क जेनिथ पेट्रोल पंप से अघोरिया बाजार होते हुए सिटीकार्ट तक बनेगी। शहर के दक्षिणी भाग में जेनिथ से आमगोला तक बनने वाले एलीवेटेड रोड को लेकर कहा गया है कि अघोरिया बाजार इलाके में हमेशा जाम की स्थिति रहती है। यहां भी चारों तरफ हैवी ट्रैफिक वाली सड़कें हैं। इसके निर्माण के बाद जाम की समस्या काफी कम हो जाएगी।नशहर को जाम की समस्या से निदान के लिए प्रशासन की ओर से भी प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इस कड़ी में जूरन छपरा एवं कंपनीबाग क्षेत्र के वाहनों के लिए इमलीचट्टी में स्टैंड बनाने की तैयारी की जा रही है। सरकारी बस स्टैंड से ही आटो खुलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *