सिख संगत और श्रद्धालुओं की सेवा में सक्रिय रहे सिविल डिफेंस के वार्डन

पटना साहिब : पटना साहिब में श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 357 प्रकाश उत्सव पर्व के अवसर पर सिविल डिफेंस के वार्डन ने बाल लीला मैनी संगत गुरुद्वारा में देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं और सिख संगत की सेवा एवं सहयोग किया।
पटना जिला प्रशासन ने आपदा की आकस्मिकता के तहत क 12-12 घंटे की दो पालियों में कल 15 वार्डन को बाल लीला गुरुद्वारा में तैनात किया गया था।
सिविल डिफेंस पटना के चीफ वार्डन एवं वरीय प्रशिक्षक विजय कुमार सिंह एलियस श्याम नाथ सिंह
को प्रथम पाली तथा डिवीजनल वार्डन सरदार मनोहर सिंह को द्वितीय पाली का ग्रुप लीडर बनाया गया था। 11 जनवरी से 18 जनवरी तक कुल आठ दिनों तक वार्डेनों ने भीड़ नियंत्रण एवं श्रद्धालुओं से संगत की भरपूर सेवा के कई खोए हुए बच्चों को काफी मेहनत मशक्कत के बाद सिविल डिफेंस ने उनके अभिभावकों तक पहुंचाया।
इस अवसर पर सिविल डिफेंस के सत्यापित वार्डेन राज किशोर सिंह ने तख्त हरि मंदिर एवं बाल लीला गुरुद्वारा में निष्काम सेवा के तहत संगत की सेवा में लगातार डटे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *