निश्चित अवधि हेतु चिकित्सा स्टाफ की नियुक्ति हेतु हुआ वॉक इन इंटरव्यू
साहिबगंज: समाहरणालय स्थित सभागार में ज़िले के स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में पहल करते हुए चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति हेतु उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में चिकित्सा स्टाफ़ के चयन हेतु साक्षात्कार लिया गया।डीएमएफटी मद अंतर्गत सदर अस्पताल साहेबगंज एवं अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल के लिए निश्चित अवधि हेतु विशेष चिकित्सा पदाधिकारी,एएनएम,एमपीडब्ल्यू की नियुक्ति की जाएगी।
आज आयोजित हुए इस साक्षात्कार में एमबीबीएस चिकित्सक एवं अन्य स्टाफ़ ने अपना इंटरव्यू दिया जहां उपायुक्त ने सभी अभियर्थियों का इंटरव्यू एवं डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का कार्य किया गया। साथ ही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं अन्य जांच के बाद आगे की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।
जानकारी के कुल 06 पद जिसमें चिकिस्ता पदाधिकारी के 02,एएनएम के 02 एवं एमपीडब्ल्यू के 02 पद पर प्रतिनियुक्ति कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर की रही है।
वही उपायुक्त राम निवास यादव ने भी चिकित्सकों से उनका परिचय जाना एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
इस क्रम में उपरोक्त के अलावा उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार,सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान,चिकित्सक एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित थी।