15 नवंबर बुधवार का राशिफल एवम पंचांग

मेष राशि :कारोबार में अनुकूल वातावरण रहेगा. घर व कार्यस्थल की गतिविधियों का केंद्र बिंदु रहेंगे. आप चीजों को उनके सही परिप्रेक्ष्य में देखते हैं व भ्रम की स्थिति पैदा नहीं होने देते. अगर आप किसी परिस्थिति से घबराकर भागेंगे, तो वह आपका पीछा हर निकृष्ट तरीक़े से करेगी. घर में किसी मेहमान के आ जाने से थोड़ी परेशानी रहने की संभावना है. पारिवारिक व व्यावसयिक दोनों परिस्थितियों में भावुक होने के बजाय तार्किकता के आधार पर फैसले लें।
वृषभ राशि :* आपके कार्यक्षेत्र में कुछ व्यवधान आ सकते हैं, जिन्हें आप अपने पिताजी के सहयोग से सुलझाने में सफल रहेंगे. आज आपको अपने व्यापार में किसी पर भी आंख बंद करके भरोसा नहीं करना है. यदि आपने ऐसा किया, तो वह आपके लिए नुकसानदायक रहेगा. आज आप अपने सभी कामकाजी गतिविधियों को पूरा करने में भी सफल रहेंगे. विद्यार्थियों की शिक्षा में यदि कुछ बाधाएं आ रही थी, तो आज वह किसी गुरुजन की मदद से समाप्त होंगी. आज आपके पारिवारिक खर्चे बढ़ने के कारण आप थोड़ा परेशान रहेंगे।
मिथुन राशि :* आज का दिन महत्वपूर्ण रहने वाला है. सोशल मीडिया पर आपके नए दोस्त बनेंगे. जीवनसाथी के साथ घरेलू चीजों को खरीदने का प्लान बनाएंगे. रोजगार के उचित अवसर प्राप्त होंगे. व्यापार के लिए किसी बड़े ग्रुप से डील करने में कामयाब होंगे. कोई नई जमीन खरीदना चाहते हैं तो दिन शुभ है. दोस्तों के साथ घर पर पार्टी मनाएंगे जिसमें खूब एन्जॉय करेंगे. सेहत के लिहाज से दिन अच्छा रहेगा।
कर्क राशि :* तनाव और दौड़-भाग वाला दिन रहेगा. ज्यादा काम करेंगे, लेकिन फायदा कम मिलेगा. आपकी आर्थिक स्थिति थोड़ी कमजोर रह सकती है. खर्चे भी बढ़ेंगे, आपका स्ट्रेस लेवल भी बढ़ा रहेगा, इसलिए स्वयं पर फोकस रखें. व्यवसाय में अधिक ध्यान देना पड़ेगा. आज आपके जीवन में कुछ ऐसे नए अनुभव होंगे, जिनसे आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. फैमिली के साथ थोड़ा टाइम स्पेंड करें. अच्छे लोगों से मुलाकात भी कर सकते हैं‌।
सिंह राशि :* आप अपने लंबे समय से रुके हुए कार्य को पूरा करने के लिए व्यस्त रहेंगे, लेकिन इन सब में आपको इस बात की ओर ध्यान देना होगा कि आप अपने पुराने कार्य को करने के चक्कर में आज के कार्य को ना छोड़ दें. आज आप अपने मित्रों के साथ कहीं घूमने फिरने का भी प्लान बना सकते हैं. नौकरीपेशा जातकों के आज अपने अधिकारियों से संबंध अच्छे होंगे, जिसके कारण उन्हें पदोन्नति व वेतन वृद्धि जैसी कोई सूचना प्राप्त हो सकती है. यदि आपको कोई पुराना कर्ज चल रहा है, तो वह भी आज उतर जाएगा।
कन्‍या राशि :* आपकी ऊर्जा का स्तर अच्छा रहेगा. बढ़ी हुए ऊर्जा के साथ आप कोई काम करेगें तो कम समय में पूरा हो जाएगा. आपकी अंदरूनी ताकत कार्यक्षेत्र में दिन को बेहतर बनाने में भी मददगार साबित होगी. जीवनसाथी के जीवन में बदलाव आने से खुशी का माहौल बनेगा. घर में चल रही विवाह संबंधी समस्या जल्द ही सॉल्व हो जाएगी. आपके व्यवहार को लेकर पड़ोसी तारीफ करेंगे. समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. लोगों को अपनी बातों से सहमत करने में सफल होंगे।
तुला राशि :* मित्रों के साथ भेंट आनंददायी होगी. आज आपको संभलकर रहना होगा, क्योंकि लोग आपके कार्यों में बाधा उत्पन्न करने की पूरी कोशिश करेंगे. अनिद्रा की वजह से परेशानी हो सकती है. कोई पुराना मामला, पुराना दुश्मन सामने आ सकता है या कोई विपरीत स्थिति आपके साथ बन सकती है. अगर दांपत्य जीवन में बात बिगड़ने लगे तो आपका पार्टनर उसे आसानी से संभाल लेगा. कुछ लोगों के लिए आकस्मिक यात्रा तनावपूर्ण रहेगी।
वृश्चिक राशि :* आज का दिन आप अपने कार्यक्षेत्र में कुछ परिवर्तन कर सकते हैं. आज आप अपने भाइयों के मार्गदर्शन से किसी कठिन से कठिन कार्य को आसानी से कर पाएंगे. यदि आपका कुछ पिछला उधार चल रहा था,तो आज आप उसे भी उतारने में सफल रहेंगे. जीवनसाथी को आज आप कहीं बाहर घूमने फिरने लेकर जा सकते हैं. विद्यार्थियों को अपने साथियों का सहयोग मिलेगा. सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के साथ व्यतीत करेंगे।
धनु राशि :* लेख शास्त्र के व्यक्ति नौकरी में बदलाव करने का मन बनाएंगे. बेरोजगारों के लिए रोजगार के अच्छे अवसर सामने आएंगे. रूटीन में साकारात्मक बदलाव करेंगे तो निश्चित तौर पर आपके रूप-रंग को आकर्षित बनाएगा. आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं. लोगों को दिए पुराने कर्ज आज आपको वापस मिलेंगे. किसी नई परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं. मेडिटेशन करने से तनाव से मुक्ति मिलेगी जिससे आप अच्छा महसूस करेंगे।
मकर राशि :* परिश्रम से कार्यक्षेत्र में सफलता अर्जित करेंगे. परिवार का सहयोग मिलेगा. किसी कामकाज में आपको ज्यादा टाइम लग सकता है. आपको अपनी मन की बात कहने में सावधानी रखने की जरूरत है. आप दूसरों से मदद मांगने में संकोच करेंगे. आप प्रियजन के लिए एक उपहार खरीद सकते हैं. किसी रमणीय स्थल पर प्रवास कर सकते हैं. कामकाज की व्यस्तता में आपको खाना-पीना बिल्कुल नहीं भूलना चाहिए. इससे आपकी सेहत पर असर पड़ सकता है।
कुम्भ राशि :* आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. विधार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग में यदि कोई बाधा आ रही थी, तो भी कार्यक्षेत्र में वातावरण आपके अनुकूल बनेगा. नौकरी कर रहे जातकों के सुझावों का आज स्वागत होगा, जिससे उनका मन प्रसन्न होगा. नौकरी में आज बॉस के द्वारा उनके लिए किसी पार्टी का आयोजन हो सकता है. सायंकाल का समय आज आप किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जाने का प्लान बना सकते हैं।
मीन राशि :* आज का दिन आपके लिए मिला- रहने वाला है. माता-पिता का आर्शीवाद आपको मंजिल तक पहुंचाने में मदद करेगा. लोगों की राय आपके लिए कारगर साबित होगी. आर्थिक पक्ष पहले से काफी बढ़िया रहेगा. व्यापारियों के लिए दिन सामान्य रहेगा. इस राशि के विवाहित लोगों का दिन चुनौतीपूर्ण रहेगा. कलात्मक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी. इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए दिन बेहतर है. किसी नए कोर्स को ज्वॉइन करने के लिए दिन बेस्ट है।
🌞ll~ वैदिक पंचांग ~ll🌞*
⛅दिनांक – 15 नवम्बर 2023
⛅दिन – बुधवार
⛅विक्रम संवत् – 2080
⛅शक संवत् – 1945
⛅अयन – दक्षिणायन
⛅ऋतु – हेमंत
⛅मास – कार्तिक
⛅पक्ष – शुक्ल
⛅तिथि – द्वितीया दोपहर 01:47 तक तत्पश्चात तृतीया
⛅नक्षत्र – अनुराधा प्रातः 03:24 तक तत्पश्चात ज्येष्ठा
⛅योग – अतिगण्ड दोपहर 12:08 तक तत्पश्चात सुकर्मा
⛅राहु काल – दोपहर 12:24 से 01:47 तक
⛅सूर्योदय – 05:54
⛅सूर्यास्त – 05:16
⛅दिशा शूल – उत्तर दिशा में
⛅ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 05:09 से 06:01 तक
⛅निशिता मुहूर्त – रात्रि 11:58 से 12:50 तक
⛅व्रत पर्व विवरण – भाईदूज, यम-भरत द्वितीया, चन्द्र दर्शन (चन्द्रोदय – शाम 05:55 से रात्रि 07:19)
⛅विशेष – द्वितीया को बृहती (छोटा बैंगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है । तृतीया को परवल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

🌹भाईदूज :15 नवम्बर 2023- भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक

🌹यमराज, यमुना, तापी एवं शनि ये भगवान सूर्य की संतानें कही जाती है किसी कारण से यमराज अपनी बहन यमुना से वर्षों दूर रहे एक बार यमराज के मन में हुआ कि ‘मेरीबहन यमुना को देखे हुए बहुत वर्ष हो गये हैं ।’ अतः उन्होंने अपने दूतों को कहा कि “जाओ, जाकर जाँच करो कि यमुना आज कल कहाँ स्थित है ।”

🌹यमदूत विचरण करते-करते धरती पर आये तो सही किन्तु उन्हें कहीं यमुनाजी का पता नहीं लगा। फिर यमराज स्वयं विचरण करते हुए मथुरा आये एवं बहुत वर्षों के बाद अपने भाई को पाकर बहन यमुना ने बड़े प्रेम से यमराज का स्वागत सत्कार किया एवं यमराज ने भी बहन की सेवा सुश्रूषा केलिए याचना करते हुए कहा “बहन तू क्या चाहती है ? मुझे अपनी प्रिय बहन की सेवा का मौका चाहिए ।”

🌹देवी स्वभाववाला एवं परोपकारी आत्मा क्या मोंगे ? अपने लिए जो मांगता है, वह तो भोगी होता है, विलासी होता है लेकिन जो औरों के लिए माँगता है अथवा भगवत्प्रीति माँगता है वह तो भगवान का भक्त होता है, परोपकारी आत्मा होता है । भगवान सूर्य दिन-रात परोपकार करते हैं तो सूर्यपुत्री यमुना क्या माँगती ?

🌹यमुना ने कहा “जो भाई मुझमें स्नान करे वह यमपुरी न जाये ।”

🌹यमराज चिंतित हो गये कि ‘इससे तो यमपुरी का ही दिवाला निकल जायेगा । कोई कितने ही पाप करे और यमुना में गोता मारे तो यमपुरी न आये ! सब स्वर्ग के अधिकारी हो जायेंगे तो अव्यवस्था हो जायेगी ।’

🌹अपने भाई को चिंतित देखकर यमुना ने कहा । “भैया! अगर यह वरदान देना तुम्हारे लिये कठिन है तो आज नववर्ष की द्वितीया है । आज के दिन भाई बहन के यहाँ आये या बहन भाई के यहाँ पहुँचे और जो भाई बहन से स्नेह से मिले ऐसे भाई को यमपुरी के पाश से मुक्त करने का वचन तो तुम दे सकते हो ।”

🌹यमराज प्रसन्न हुए और बोले : ‘बहन ! ऐसा ही होगा’ ।

🌹पौराणिक दृष्टि से आज भी लोग बहन यमुना एवं भाई यग के इस शुभ प्रसंग का स्मरण करके आशीर्वाद पाते हैं एवं यम के पास से छूटने का संकल्प करते हैं ।

🌹यह पर्व भाई बहन के स्नेह का द्योतक है । कोई बहन नहीं चाहती कि उसका भाई दीन-हीन हो, तुच्छ हो, सामान्य जीवन जीनेवाला हो, ज्ञानरहित हो, प्रभावरहित हो । इस दिन भाई को अपने घर पाकर वह अत्यंत प्रसन्न होती है अथवा किसी कारण से भाई नहीं आ पाता तो स्वयं उसके घर चली जाती है ।

🌹बहन भाई को तिलक करती है इस शुभ भाव से कि मेरा मैया त्रिनेत्र बने इन दो आँखों से जो नाम-रूपवाला जगत दिखता है, यह इन्द्रियों को आकर्षित करता है लेकिन ज्ञाननेत्र से जो जगत दिखता है उससे इस नाम वाले जगत की पोल खुल जाती है और जगदीश्वर का प्रकाश दिखने लगता है ।

🌹बहन तिलक करके अपने भाई को प्रेम से भोजन करवाती है एवं भाई बदले में बहन को बस्त्र-अलंकार, दक्षिणादि देता है । बहन निश्चिन्त होती है कि मैं अकेली नहीं हूँ मेरे साथ मेरा भैया है ।

🌹दिवाली के तीसरे दिन आनेवाला भाईदूज का यह पर्व बहन के संरक्षण की याद दिलानेवाला एवं बहन द्वारा भाई के लिए शुभकामनाएं करने का पर्व है । इस दिन बहन को चाहिए कि वह अपने भाई की के लिए यमराज से अर्चना करे एवं इन अष्ट चिरंजीवियों के नाम का स्मरण करे मार्कण्डेय, बलि व्यास, हनुमान, विभीषण, कृपाचार्य, अश्वत्थामा एवं परशुराम ‘मेरा भाई चिरंजीवी हो ऐसी उनसे प्रार्थना करे तथा मार्कण्डेयजी से इस प्रकार प्रार्थना करे ।

मार्कण्डेय महाभाग सप्तकल्पजीवितः ।
चिरंजीवी यथा त्वं तथा मे भातारं कुरुः ॥
🌹’हे महाभाग मार्कण्डेय आप सात कल्प के अंत तक जीनेवाले चिरंजीवी है जैसे आप चिरंजीवी वैसे मेरा माई भी दीर्घायु हो । (पद्मपुराण)’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *