मतदान केंद्र पर वोटरों का हुआ अतिथियों की तरह स्वागत,चाय-कॉफी दिया गया
रांची: विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान संपान हो गया। राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान स्थित रेड क्रॉस में स्थित मतदान केंद्रों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। मतदान केंद्र पर आने वाले हर के वोटरों का अतिथियों की तरह स्वागत किया गया। आदिवासी पारंपरिक नृत्य संगीत प्रस्तुत कर वोटरों का स्वागत किया गया। इसके लिए मतदान केंद्र के गेट पर ही वॉलीटीयर तैनात दिखे। हर एक मतदाता को पहले माथे पर तिलक लगाया और फिर गुलाब जल छिड़क कर उन्हें प्रवेश कराया गया। इस तरह का स्वागत से वोटरों में भी उत्साह देखा गया। वोट करने के बाद उन्हे चाय कॉफी पिलाया गया। यही नहीं फस्ट टाईम वोटरों को गुलाब का फूल दिया गया।
इस तरह का अतिथि सत्कार से कई वोटरों ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी को धन्यवाद दिया। साथ ही कहा कि ऐसी व्यवस्था यदि हर मतदान केंद्रों पर उपलब्ध हो जाए तो मतदान का प्रतिशत में बढ़ोतरी होगी। खासकर युवा मतदाता अधिक से अधिक संख्या में वोट करेंगे। वहीं मतदान कर्मियों ने कहा कि इस बूथ को दिव्यांग बूथ बनाया गया था। जिसमें दिव्यांग जनों के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी।