विशाल चौधरी को ईडी ने किया गिरफ्तार,छह करोड़ कैश बरामद
रांची: झारखंड में ईडी की दबिश तेज हो गई है। पूजा सिंघल के बाद लगातार कई लोगों के घरों पर छापेमारी हो रही है। वहीं झारखंड के ब्यूरोक्रेट्स पर अच्छी पकड़ रखने वाले विशाल चौधरी के घर पर मंगलवार को ईडी की छापेमारी में छह करोड़ रुपए बरामद किया गया है। ईडी को नोट गिनने के लिए मशीन मंगवानी पड़ी।
वहीं जानकारों की मानें तो पूजा सिंघल से ईडी लगातार पूछताछ कर रही है। जैसे जैसे राज खुलते जा रहे हैं ,ईडी की टीम संबंधित लोगों के घरों पर पहुंच रही है। विशाल चौधरी की ब्यूरोक्रेसी में अच्छी पकड़ होने के कारण वे अपने चाहतों की ट्रांसफर पोस्टिंग भी मनचाहे जगहों पर कराता था। यही नहीं वह महंगी गाड़ियों का भी शौकीन है। नाइट पार्टी में शिरकत करने वाले ब्यूरोक्रेट्स को कीमती से कीमती गिफ्ट देकर उपकृत भी करता था। अब विशाल चौधरी जब मुंह खेलेगा तो कई और लोगों का नाम सामने आएगा।

