सरकार या पार्टी विरोधी नहीं, बोल रहा हूं चुनावी एजेंडी की भाषा, गुरुजी मेरे लिए भगवान जैसे

रांचीः झामुमो के कद्दावर नेता सह विधाय लोबिन हेंब्रम ने कहा कि सरकार या पार्टी विरोधी भाषा नहीं बोल रहे हैं बल्कि हम चुनावी एजेंडे की बात कर रहे हैं। दुःख तब हुआ जब मुख्यमंत्री सदन में यह बयान देते हैं कि खतियान आधारित स्थानीय और नियोजन नीति नहीं बन सकती. इसमें क़ानूनी अड़चन है. जनता से वादा करते समय यह बात क्यों नहीं समझ में आई थी. लोबिन ने शुक्रवार को चुटिया स्थित राम मंदिर में पूजा अर्चना भी की। पूजा अर्चना के बाद कहा कि मुझे किसी ने बताया कि “अबुआ दिशोम, अबुआ राज” के लिए धरती आबा बिरसा मुंडा ने भी चुटिया भगवान राम मंदिर में जाकर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की पूजा आराधना की थी. इसलिए आज जब वह 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति नियोजन नीत ,सीएनटी, एसपीटी, पेसा कानून और 13 जिलों में पंचायत चुनाव का विरोध की लड़ाई वह लड़ रहे हैं तो उन्हें लगा कि धरती आबा की तरह ही वह भी भगवान श्रीराम से आशीर्वाद लेकर इस लड़ाई को मुकाम तक ले जा सकेंगे.
झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन मेरे लिए भगवान जैसे
लोबिन हेंब्रम ने कहा कि वे हर दिन सुबह उठकर भगवान को याद करते हैं उसके बाद शिबू सोरेन को याद करते है. ऐसे में कोई उन्हें शिबू सोरेन की तस्वीर लगाने से कैसे रोक सकता है. क्योंकि गुरूजी उनके गुरू और भगवान हैं.उन्होंने कहा कि उनके ऊपर सरकार गिराने का बेबुनियाद आरोप लगाया जा रहा है। फिर कहा कि हम क्यों सरकार गिराएं. हम पहले विधायक हैं जो गुरूजी के लिए अपनी सीट खाली करने के लिए तैयार थे. लेकिन उस समय भी गुरूजी को कमजोर करने के लिए उन्हें तमाड़ से उपचुनाव लड़ाया गया. पार्टी को पता करना चाहिए कि वे लोग कौन थे जो गुरूजी को कमजोर करना चाहते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *