सीतामढ़ी और बेगुसराय में में भूमि विवाद को लेकर हिंसक झड़प, सीतामढ़ी में एक की मौत, एक दर्जन घायल
पटनाः सीतामढ़ी और बेगुसराय में जमीन विवाद को लेकर हिंसक झड़प हो गी। सीतामढ़ी में चांदपट्टी गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक का नाम अखिलेश ठाकुर बताया जा रहा है। अखिलेश पर दूसरे पक्ष के लोगों ने रॉड से वार कर दिया। हॉस्पीटल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने दो महिलाओं व तीन पुरुषों को गिरफ्तार किया है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वहीं बेगूसराय में भूमि विवाद को लेकर बुधवार की सुबह दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस घटना में दबंगों ने एक परिवार के चार सदस्यों को इट और रड से बुरी तरीके से पीटकर जख्मी कर दिया। इससे महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना लोहिया नगर थाना क्षेत्र के बाघी मोहल्ले की है। जानकारी के अनुसार बाघी निवासी विपिन साह का अपने गोतिया रतन साह के साथ जमीन को लेकर कई सालों से विवाद हो रहा है। जख्मी परिजनों ने आरोप लगाया कि बीते कुछ दिनों से आरोपी पक्ष द्वारा लड़ाई झगड़ा मारपीट करने की योजना बनाई जा रही थी। बुधवार की सुबह-सुबह हम लोग अपने घरों पर बैठे थे। तभी बिना कोई बात विवाद के आरोपी पक्ष ने करीब दस की संख्या में घर पर चढ़कर हमला कर दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

