राजधानी रांची में कोरोना गाइडलाइन का हो रहा उल्लंघन,होटलों में लगाए जा रहे फेयर

रांची : वैश्विक महामारी कोरोना से भारत तेजी से उबर रहा है। अब तो इसके संक्रमण का खतरा भी कम होने लगे हैं। देश के कई राज्यों में आपदा प्रबंधन द्वारा लगाए गए प्रतिबंध को भी हटा लिया गया है। संक्रमण कम हुआ है,अभी गया नहीं है। अभी भी सावधानी बहुत जरूरी है। वहीं झारखंड में भी राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए महत्वपूर्ण गाइड लाइन जारी किया है। सार्वजनिक जगहों पर भीड़- भाड़ से बचने,कोई भी पार्टी या मेला के आयोजन से बचने या कम संख्या में लोगों को एकत्रित करने का दिशा निर्देश जारी किया है। लेकिन झारखंड में इसका अनुपालन नहीं हो रहा है। कई होटलों में शादी,पार्टी,फेयर,सेमिनार का आयोजन के लिए बैंक्वेट हॉल बुक किए जा रहे हैं। कई होटल इसके लिए अपने बैंक्वेट हॉल को बुक भी कर भी दिया है। लालपुर स्थित होटल raindew में 5-6अप्रैल को फेयर का आयोजन के लिए बुकिंग किया है। जबकि होटल संचालक ने इसके लिए जिला प्रशासन से परमिशन भी लेना उचित नहीं समझा है। होटल संचालक ने कहा कि केंद्र सरकार ने तो अब सबकुछ फ्री कर दिया है,फिर परमिशन लेने की क्या आवश्यकता है। इस संबंध में एसडीओ दीपक कुमार दुबे ने कहा कि इस पेंडमिक में होटल में भीड़- भाड़ लगाना मना है। कोई भी फेयर नहीं लगाया जा सकता है। यदि कोई इसके नियम का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन नियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। उधर लालपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार ने कहा कि इस तरह का कोई मेरे पास पत्र नहीं आया है। यदि उक्त होटल में फेयर लगता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *