खूंटी में ग्रामीणों ने पुलिस जवानों की लाठी डंडे से की पिटाई, वीडीओ वायरल
खूंटी: पुलिस के जवानों की लाठी डंडे से पिटाई की वीडियो वायरल। बताया जा रहा एक महिला के पिता के साथ मारपीट हुई थी। महिला ने 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी थी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। पता चला कि घटना के बाद मारपीट करने वाला आरोपी जम्हार बाजार शराब पीने चला गया। इसके बाद पुलिस बाजार पहुंची और आरोपी को पकड़ लिया, इसी बीच आरोपी के भाई के शोर मचाने के बाद कुछ लोग पुलिस जवानों पर टूट पड़े और पिटाई कर दी। जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जवानों को छुड़ाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में सूबेदार अविनाश कुमार, सूबेदार का भाई अमित आनंद और बकसपुर निवासी प्रवीण कुमार शामिल है।

