विद्यापति स्मारक समिति ने मिथिला पंचांग का किया विमोचन

रांची : विद्यापति स्मारक समिति कार्यालय में रविवार को मिथिला पंचांग सह कैलेंडर 2024 का विमोचन किया गया। इस पंचांग का विमोचन मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार पी सी झा, अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष बाना मुंडा, विद्यापति स्मारक समिति के अध्यक्ष लेखानंद झा एवं समिति के पदाधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। सर्वप्रथम समिति के सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत पाग, दुपट्टा और बुके देकर किया। इसके बाद सभी ने विद्यापति बाबा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जय जय भैरवी असुर भयावनी बाबा विद्यापति रचित गीत गाकर आरती की।मुख्य अतिथि श्री पी सी झा ने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए समिति को धन्यवाद दिया साथ ही उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मैथिली संस्कृति के संरक्षण की दिशा में समिति की पहल सही मायने में काबिले तारीफ है। समिति के अध्यक्ष लेखानन्द झा ने बताया कि विद्यापति स्मारक समिति के मिथिला पंचांग का इंतजार सम्पूर्ण मिथिलावाशी बेशब्री से करते हैं, इसलिए समिति के द्वारा “मिथिला पंचांग सह कैलेंडर 2024” का विमोचन आज किया गया। इस कार्यक्रम में मिथिला समाज के सैकड़ों लोग शामिल हुए। मैथिल बाल कलाकारों ने अपनी अनुपम गायकी से कार्यक्रम में आए लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर मुख्य रूप से उदित नारायण ठाकुर, श्रेष्ठ नारायण झा, कमलाकांत झा, दिलीप झा, बी के झा, विद्याकांत झा, रंजीतलाल दास, संजीव ठाकुर, रविकांत झा, कृतेश झा, दीपक जायसवाल आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *