बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा मांगे और मांगते रहेंगेः नीतीश

गणादेश ब्यूरो
पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार के लिए वह विशेष राज्य का दर्जा मांगते हैं और मांगते रहेंगे। बिहार क्या सभी पिछड़े राज्यों को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए। वे गुरुवार को ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग कुछ काम नहीं कर रहे।वह यह प्रचारित कर रहे कि कितना अधिक काम कर रहे। हर घर नल का जल योजना पहले हमलोगों ने शुरू किया। बाद में केंद्र ने इसे शुरू किया। हमारी योजना को ले यह कह रहे थे कि हम पैसा दे देते हैं। पर हमलोगों ने मना कर दिया। वरना, यह कहते कि हमने ही यह योजना शुरू की। लेकिन प्रचार-प्रसार उल्‍टा-पुल्‍टा हो रहा है। क्‍यों हम विशेष राज्‍य का दर्जा मांग रहे थे। अगर यह मिल जाता तो कितना ज्‍यादा फायदा होता। कितना डेवलप कर जाते। महिलाओं, गरीब-गुरबों समेत सभी के उत्‍थान के लिए काम किए। सीएम ने पंचायती राज के निर्वाचित प्रतिनधियों से कहा कि इधर-उधर के चक्कर मे मत पड़िए, सही चीज को देखिए। हम एक-एक काम को कर रहे और आगे भी करते रहेंगे।सरकार रात-दिन काम कर रही। बिहार के उत्थान का काम तेजी से हो रहा।

सीएम ने बीजेपी पर भी बोला हमला…
भाजपा पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि एक माह के अंदर लोग क्या-क्या बोल रहे हैं। कहां पर कोई दिक्कत है। इन सब चीजों को अलग रख पंचायत प्रतिनिधि अपनी जिम्मेवारी निभाएं। अगर जरूरत हुई तो और सहायता की जाएगी। कुछ लोग जान बूझकर झंझट कराने के चक्कर मे हैं। पूरी तरह से सावधान रहें। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कहा कि वे एक-एक गांव की स्थिति जानते रहें। जिलाधिकारी कभी -कभी गांवों में जाकर यह देखें कि स्ट्रीट लाइट का काम सही तरीके से हो रहा है या नहीं। सीएम ने कहा कि कुछ लोगों को लगा-भिड़ाकर इधर से उधर करने की आदत होती है। करना कुछ नहीं है केवल प्रचार करना है। उन्‍होंने कहा कि आपस में प्रेम और भाईचारे का माहौल रहना चाहिए। कुछ लोग झंझट कराने का प्रयास करेंगे। उनसे सावधान रहिए। कोई किसी वर्ग का हो, सब लोगों का ध्‍यान रखिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *