बेतिया नगर निगम कार्यालय परिसर में बर्बाद हो रही हैं, लाखों की गाड़ियां
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया नगर निगम कार्यालय परिसर में वर्षों से बर्बाद हो रहे हैं, दर्जनों गाड़ियां एवं उपकरण। ज्ञात हो कि उन गाड़ियों रखरखाव एवं मरम्मत के अभाव में खुले आसमान के नीचे गाड़ियां बर्बादी के कगार पर है। उपर्युक्त बर्बाद हो रहे गाड़ी एवं उपकरण बरसों से ऐसी स्थिति मे पड़ी हुई है। जिस पर पेड़ उग आए हैं और झाड़ियां चढ़ चुकी है। लेकिन आज इनका देखरेख करने वाला तो है लेकिन इस काम में रूचि और सक्रियता के अभाव में इन गाड़ियों कि ऐसी दुर्दशा बनी हुई हैं। जो पब्लिक की गाढ़ी कमाई से लिया गया टैक्स के पैसों का बर्बादी है। इसके बावजूद जानकारी मिली है की बेतिया नगर निगम अन्य कई उपकरण खरीदने के मूड में है। वही फागिंग मशीन कुछ वर्ष पहले मच्छरों से निजात पाने के लिए खरीदी गई थी। लेकिन उसका भी शहर में भरपूर उपयोग नहीं किया गया।और वह भी रद्दी की हालत में नगर निगम कार्यालय में पड़ी हुई है। यह हालत बेतिया नगर निगम की है। एक तरफ नई गाड़ियां एवं उपकरण खरीदी जाती है दूसरी तरफ थोड़ा बहुत गड़बड़ी होने पर उससे रद्दी समझ कर अलग हटा दिया जाता है। वही नगर आयुक्त के हवाले से यह बताया गया कि खराब पड़े कई गाड़ियों को हमने ठीक करवा कर काम में लगाया है। अभी भी कई गाड़ियों और टेलर को ठीक करवाना बाकी है। कई गाड़ियो कि नीलामी भी होनी है जो काम लायक नहीं है।

