डीएम ने वाटर एडवेंचर्स स्पोर्ट्स की आधारभूत संरचना का काम देखा

गणादेश ब्यूरो
बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बुधवार को अमवा मन में पर्यटन दृष्टिगत संरचना कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि अमवा मन में उत्कृष्ट एवं आकर्षक व्यू देने को किए जा रहे कार्य को अतिशीघ्र पूरा करने का निदेश दिया। उन्होंने बताया कि अक्टूबर 2022 अंतिम सप्ताह में अमवा मन पार्क आमजन के लिए खोला जाएगा, इसके पूर्व सभी प्रकार की व्यवस्थाएं कर लें। जेटस्की के समीप पेड़ के किनारे थिमेटिक डिजाईन में आकर्षक बुद्ध की प्रतिमा बनायी गयी है। अमवा मन आने वाले पर्यटकों को यह काफी आकर्षित करेगी। इसके साथ ही अन्य जगहों पर भी थिमेटिक डिजाइन में विभिन्न कलाकृतियों का निर्माण कराया जा रहा है। जिला पदाधिकारी ने इसकी प्रशंसा किया।

उन्होंने कहा कि आगंतुकों के इंगेजमेंट के दृष्टिकोण से थिमेटिक वाल का निर्माण काफी आवश्यक है। पर्यावरण के दृष्टिकोण से पार्क के चारों ओर प्लांटेशन कराने की भी व्यवस्था की जाय। इससे जल-जीवन-हरियाली अभियान को भी बल मिलेगा। उन्होंने पार्क में निर्मित सीढ़ी का भी अवलोकन किया। जिला पदाधिकारी ने कहा कि भविष्य में यहां फूटफॉल अधिक होगी, इसलिए विधि-व्यवस्था एवं सुविधा को सीढ़ी की ऊंचाई को कम कराने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त पार्क में महिला एवं पुरुषों के व्यवहार को पर्याप्त संख्या में प्रसाधान का निर्माण कराने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि महिलाओं के व्यवहार को पर्याप्त संख्या में चेंजिंग रुम का निर्माण अविलंब कराएं। निर्माण कार्य अवलोकन के क्रम में अपर समाहर्त्ता राजीव कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया सदर विनोद कुमार, एएसडीएम, बेतिया सदर अनिल कुमार, वरीय उप समाहर्त्ता रवि प्रकाश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अनंत कुमार व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *