शिविर में प्राप्त सभी आवेदनों की जिला प्रशासन कर रही है मॉनिटरिंग : उपायुक्त

रजरप्पा, चितरपुर

रजरप्पा : आपकी योजना-आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत बुधवार को उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में चितरपुर प्रखंड अंतर्गत भुचुंगडीह पंचायत के कोईहारा गांव में शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य रूप से उपस्थित रामगढ़ उपायुक्त माधवी मिश्र ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आयोजन किया।तत्पश्चात चितरपुर प्रखंड की अंचल अधिकारी तृप्ति विजया कुजूर ने बुक्के देकर स्वागत किया।इस दौरान लोगो को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि आप सभी को अपने कई कार्यों को लेकर प्रखंड, अंचल व जिला कार्यालय आना पड़ता है,सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आपको आपके ही क्षेत्र में मिले व समस्याओं का समाधान आपके क्षेत्र में ही हो ,इसी उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। पिछले वर्ष जिले के सभी पंचायतों में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविरों का आयोजन किया गया था। पिछले वर्ष पंचायतों में सुदूरवर्ती क्षेत्र होने के कारण जिन गांवों में शिविर आयोजित नहीं हो पाए थे इस वर्ष उन क्षेत्रों में शिविर आयोजित कर ग्रामीणों को लाभ दिया जा रहा है।वही विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों की योजनाओं की जानकारी लेने एवं आवेदन देने की अपील की वहीं उन्होंने सभी को अन्य लोगों को भी सरकार की विभिन्न योजनाओं के प्रति जागरूक करने की अपील की।साथ ही युवाओं को वित्तीय मदद उपलब्ध कराकर उन्हें स्वरोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना का संचालन किया जा रहा है जिसके तहत 50 हज़ार रुपए तक के लोन के लिए किसी भी गारंटर की जरूरत नहीं है।सरकार द्वारा सर्वजन पेंशन योजना का संचालन किया जा रहा है जिसके माध्यम से 60 वर्ष से अधिक आयु के वैसे सभी बुजुर्ग जो कि सरकारी सेवा में नहीं रहे हो और आयकर नहीं देते हो पेंशन का लाभ ले सकते हैं।
साथ ही झारखंड फसल राहत योजना, सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना, केसीसी, सोना सोबरन धोती साड़ी योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, पशुधन विकास योजना, मनरेगा, श्रम कार्ड सहित अन्य योजनाओं की विस्तृत रूप से सभी को जानकारी दी।किसी भी समस्या से संबंधित किसी भी अव्यवस्था का संकेत हो तो आप संबंधित स्टॉल पर जाकर आवेदन दे सकते हैं साथ ही जिला प्रशासन द्वारा आधार कार्ड संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के लिए शिविर का स्टॉल लगाया गया है। राशन कार्ड के संबंध में। रामगढ़ जिले के प्रत्येक योग्य व जरूरतमंद को राशन कार्ड उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। लेकिन कई क्षेत्रों में यह देखा जाता है कि लोग योग्यता नहीं रखने के बावजूद राशन कार्ड रखते हैं। योग्य व जरूरतमंद लोगों को राशन कार्ड मिले इसके लिए यह जरूरी है कि वैसे व्यक्ति जो योग्यता नहीं होने के बावजूद भी राशन कार्ड का लाभ ले रहे हैं वे स्वेच्छा से राशन कार्ड सेरेंडर करें। जिला प्रशासन द्वारा इस संबंध में लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है जांच अभियान के दौरान अयोग्य होने के बावजूद राशन का लाभ लेने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी उदय कुमार ने बताया की दिव्यांग पेंशन के लिए दसई केवट एवं सर्वजन पेंशन योजना के तहत नूनी देवी के आवेदन को त्वरित निष्पादित करते हुए ऑन द स्पॉट योजना का लाभ उपायुक्त के द्वारा दिया गया। मनवा देवी, सखी चरण महतो, सुगिया देवी, हाजी देवी, लाल देव मुंडा को कंबल वितरण योजना का लाभ दिया गया। सोना सोबरन धोती साड़ी योजना के तहत अर्जुन महतो, नंदकिशोर महतो, धनीराम महतो, मोगरी देवी, बिलासों देवी को लाभ दिया गया। शिविर के दौरान उपायुक्त के द्वारा दिव्यांग लालदेव मुंडा एवं गोलक मुंडा को ट्राई साइकिल दिया गया।शिविर के दौरान उपायुक्त के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अधनी देवी, सीमा देवी, सोहनी देवी, सविता देवी को गृह प्रवेश हेतु चाभी का वितरण किया गया। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आवास योजना के तहत सोहबतिया देवी को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया।मौके पर चितरपुर प्रखंड प्रमुख द्रौपदी देवी, भुचुंगडीह पंचायत की मुखिया सुनीता देवी, जिला शिक्षा अधीक्षक संजीत कुमार, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शशांक शेखर मिश्रा पंचायत सचिव रविंद्र कुमार ,नाजिर बाबू ,विवेक कुमार ,कामाख्या कुमार ,राजू कुमार ठाकुर ,सहित सैकड़ों मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *