विभिन्न आदिवासी संगठनों ने सीएम हेमंत सोरेन सहित मंत्री और विधायकों का शव यात्रा निकाल कर पुतला फूंका

रांची: राजधानी के सिरमटोली स्थित सरना धार्मिक स्थल पर फ्लाईओवर रैंप हटाने की मांग को लेकर सोमवार को विभिन्न आदिवासी संगठनों ने शव यात्रा का आयोजन किया।

इसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन,उनके तमाम मंत्री और आदिवासी विधायकों का शव यात्रा किया और फिरायालाल चौक पर पुतला दहन किया। साथ 22को रांची बंद करने का ऐलान किया है। आदिवासी नेताओं ने सरकार से समाधान की मांग की है और चेतावनी दी है कि यदि सरहुल से पहले हल नहीं निकला तो जन आंदोलन होगा। जबकि मेकॉन क्षेत्र में सिरमटोली फ्लाईओवर का निर्माण जोरों पर है। इसके बन जाने से लाखों लोगों को जाम से राहत मिलेगी। एलएनटी कंपनी दिन-रात मेहनत कर रही है, ताकि निर्माण कार्य समय पर पूरा हो सके, लोग बेसब्री से इस फ्लाईओवर का इंतजार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर सोमवार को विभिन्न संगठनों ने विधायकों की शवयात्रा निकाल फ्लाईओवर निर्माण का विरोध जताया।
ऐतिहासिक सरना स्थल से दूर रैंप बनाने की मांग को लेकर आदिवासी संगठनों ने पहले भी राज्य के कल्याण मंत्री चमरा लिंडा से मुलाकात कर अपनी बात रखी थी, लेकिन सरकार की ओर से इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया। इसके विरोध में पिछले दिनों रांची में केंद्रीय सरना समिति के आह्वान पर सहजानंद चौक से विधानसभा तक मानव श्रृंखला बनाई गई थी और फ्लाईओवर के रैंप को सरना स्थल के गेट से अलग करने की मांग की गई। आदिवासी संगठनों द्वारा मानव श्रृंखला बनाने का मामला विधानसभा में भी उठा था। विधानसभा अध्यक्ष ने पूरे मामले पर संसदीय कार्य मंत्री से कहा कि वे सुनिश्चित करें कि सरहुल पर्व के दौरान आदिवासी समुदाय को किसी तरह की परेशानी न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *