विश्व आदिवासी दिवस पर मुरहू प्रखण्ड कार्यालय में कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन
खूंटी: विश्व आदिवासी दिवस पर बुधवार को मुरहू प्रखण्ड कार्यालय में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य रूप से प्रमुख उप प्रमुख अरुण कुमार साबू, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह सहित सभी पंचायत के मुखिया एवम जिला परिषद सदस्य उपस्थित हुए। कार्यक्रम से पूर्व सभी ने प्रखंड कार्यालय परिसर में झंडोत्तोलन किया। मौके पर उप प्रमुख अरुण कुमार साबू ने कहा कि आदिवासियों की परंपरा को बचाने के लिए 1962 से प्रत्येक साल 9 अगस्त को क्रांति दिवस, आदिवासी दिवस के रूप में मनाया जाता है। उनकी धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए संकल्प लिया जाता है। वहीं बीडीओ ने कहा कि आदिवासियों की संस्कृति समृद्ध है। पूरे देश में आदिवासियों की संख्या कम हो रही है,इसे संरक्षित करने की जरूरत है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पहाड़ा राजा मौजूद थे।