उरीमारी, गरसुल्ला और पोटंगा में लगा टीकाकरण शिविर
भुरकुंडा : बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत उरीमारी, गरसुल्ला एवं पोटंगा पंचायत के विभिन्न विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में कोविड टीकाकरण शिविर मंगलवार को लगाया गया। उरीमारी पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र हेसाबेड़ा में संध्या रानी, प्रियंका कुमारी, शांति निकेतन विद्यालय उरीमारी में सलोमी लकड़ा, मनोज कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय उरीमारी में आरती कुमारी, बसंत कुमार, गरसुल्ला पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र गरसुल्ला में सरिता कुमारी, अमित लाल गुप्ता एवं पोटंगा पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र पोटंगा पुनम यादव, लक्ष्मी कुमारी, बीजीआर भुरकुण्डवा में अर्चना टोप्पो, आरती कुमारी सीएचओ, आंगनबाड़ी केन्द्र असवा में मीना कुमारी, मो. फजल, आंगनबाड़ी केन्द्र तिलैया कलावती कुमारी, ओम प्रकाश, आंगनबाड़ी केन्द्र जरजरा बस्ती में अर्चना कुमारी, अवधेश कुमार, प्लस टू विद्यालय जरजरा में सहोद्री मांझी, नितेश रंजन, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पसेरिया में रेखा तिर्की, मुकेश कुमार रवि, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़कागांव में कुमारी सोनम, मो. सहीम के द्वारा कोविड से बचाव को लेकर कोविशिल्ड 50, बारह प्लस के 70, बुस्टर डोज 466, को वैक्सीन 63 ग्रामीणों को टीका लगाया।

