हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम का शुभारम्भ 23 नवंबर को प्रस्तावित है:भूटिया

लातेहार: केंद्रीय ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव करमा जिम्पा भूटिया की अध्यक्षता में “हमारा संकल्प विकसित भारत” कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए संयुक्त सचिव ने कहा की हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम का शुभारम्भ 23 नवंबर को प्रस्तावित है। हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम देश भर में विकास और प्रगति को गति देने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने कहा कि हर पात्र व्यक्ति तक सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए केन्द्र सरकार की ओर से हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम शुरू की जा रही है।
आगे उन्होंने कहा कि जिला अंतर्गत प्रखंड, पंचायतों में आईईसी वैन के संचालन के लिए रूट चार्ट तैयार किया जाए। आईईसी वैन के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक करते हुए वंचितों को योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के सफल संचालन एवं नियमित मॉनिटरिंग के लिए प्रत्येक स्तर पर समिति गठित की जाए। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने के लिए सरकार ने अनेक स्तर पर प्रयास किए हैं। केंद्र सरकार की हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक पात्र व्यक्ति को लाभ प्रदान कर जागरूक करना है। आगे उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम का आयोजन भव्यता के साथ किया जाएगा इसे गंभीरता से ले सभी अधिकारी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आपके लिये यह एक अवसर है, जिसके माध्यम से केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ छूटे एवं पात्र लाभार्थियों को दिलाया जाना है। उन्होंने आमजनों को इस योजना के माध्यम से जागरूक करने, छूटे हुए सुयोग्य लाभार्थियों का चयन करते हुए लाभान्वित करने का निर्देश दिया । उन्होंने आयोजित होने वाली गतिविधियों से संबंधित फोटोग्राफ्स और वीडियो को पोर्टल  पर अपलोड करने निर्देश दिए।
उन्होंने सभी विभागाध्यक्ष को निर्देशित किया कि जिसको जो दायित्व दिए गए हैं उनको विस्तार से अवगत कराया जाए और जो दायित्व दिए गए हैं उनका पालन उचित प्रकार से करे। इस कार्यक्रम में किसी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए।
बैठक में उपायुक्त श्री हिमांशु मोहन, वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री रोशन कुमार, उप विकास आयुक्त श्री अलोक शिकारी कच्छप व जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *