अपडेटः टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में धमाका, दो ठेकाकर्मी हुए घायल
जमशेदपुरः शनिवार की सुबह लगभग साढ़े दस बजे टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में अचानक धमाका हुआ। जिससे प्लांट में आग लग गई। धमाका की आवाज साकची, काशीडीह, एग्रीको समेत गोलमुरी, बर्मामाइंस और बारीडीह सहित अन्य ईलाकों में सुनी गई। कंपनी के कोक प्लांट के बैटरी नंबर छह में यह हादसा हुआ।, जिसमें दो ठेकाकर्मी घायल हो गए। धमाका होने के कारण अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सभी कर्मियों को बाहर निकाला गया। मामले की छानबीन की जा रही है। घायलों का इलाज टाटा मुख्य हॉस्पीटल में चल रहा है। इस मामले पर सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर लोगों को भरोसा दिलाया है. सीएम ने ट्वीट में लिखा है कि जमशेदपुर में टाटा स्टील के प्लांट में ब्लास्ट की खबर मिली है. जिला प्रशासन, टाटा स्टील प्रबंधन से सामंजस्य बनाकर हादसे में घायल लोगों के इलाज की व्यवस्था कर रहा है.

