मजदूर दिवस पर खूंटी में असंगठित मोटिया मजदूर संघ ने मजदूरों को किया जागरूक
खूॅटी : मजदूर दिवस पर रविवार को नेता जी चौक के समीप आसंगठित कामगार मोटिया मजदूर किसान संघ के तत्वधान मे सयूम अंसारी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मूख्य रूप से डालसा के सचिव मनोरंजन कूमार शामिल हुए। उन्होंने मजदूरों को कानूनी जानकारी दी । इस क्रम मे अध्यक्ष सयूम अंसारी ने कहा मजदूर दिवस की भारत में पहली बार 1 मई 1923 को मनाया गया था। हिंदुस्तान किसान पाटीॅ के द्वारा की गई थी ! आज के दिन सभी कंपनियों और विभागों मे छुट्टी रखी जाती है। चाहे वो प्राइवेट हो या सरकारी। आज खूॅटी में अध्यक्ष के द्वारा मिठाई बांटकर मजदूर दिवस मनाई गई। इस अवसर पर गोपाल माहतो, हलधार ,पवन महतो देवराज,निभा , बिक्रम माहतो अनिल चौधरी रेखा देवी,सूनिता मूडूं बिरसा मूणडा आशा कूमारी सूनिल नायक राजकुमार भेगंरा कूलदिप राम लालो देवी कलीम अंसारी रिता कूमारी बिक्री स्वासी एवं सैकड़ों मजदूर किसान उपस्थित थे !

