केंद्रीय पेट्रोलियम राज्य मंत्री पहुंचे लातेहार,आंगनबाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण
लातेहार: भारत सरकार के पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और पर्यटन राज्य मंत्री सुरेश गोपी ने शनिवार को जिले आंगनबाड़ी केंद्र, राजहार का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया गया।
मौके पर सखी मंडल की दीदियों द्वारा मांदर बजाकर स्वागत किया गया।
इस दौरान मंत्री ने सेविका द्वारा बच्चों को दी जाने वाली समावेशी शिक्षा और उसके लिए की जा रही गतिविधियों की जानकारी ली। माननीय मंत्री जी ने बच्चों हेतु मौजूद उपकरणों यथा लंबाई व वजन नापी मशीन की जानकारी ली। बच्चों को प्रतिदिन करायी जा रही, गतिविधियों की जानकारी ली। पोषण वाटिका के साथ साथ बच्चों को दी जाने वाली आहार की जानकारी लेते हुए आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया।
मौके पर केंद्रीय मंत्री के द्वारा ठंड के मौसम को देखते हुए बच्चों के बीच स्वेटर वितरित किया गया। साथ ही खीर खिलाकर बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया।
इस दौरान सखी मंडल की दीदियों ने पलाश मार्ट द्वारा निर्मित वस्तुओं को भेंट स्वरूप प्रदान किया।
मौके पर उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता, डिप्टी डायरेक्टर पीटीआर ब्रजेश कांत जेना, आप्त सचिव एस एम नारायण, अतिरिक्त आप्त सचिव सुयेश पांडेय, उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश, जिला योजना पदाधिकारी समीर कुल्लू, जेएसएलपीएस डीपीएम संतोष कुमार, अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

