गुमला के जिस विकास भवन में शार्ट सर्किट से लगी आग, उसमें बैठक कर रहे थे केंद्रीय मंत्री अर्जन मुंडा, मच गई अफरा-तफरी
गुमला। गुमला के विकास भवन में गुरुवार को एक बड़ा हादसा टल गया। विकास भवन में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने के कारण वहां अफरा-तफरी मच गई। खास बात तो यह रही कि विकास भवन के सभागार में बैठ चल रही थी। इसमें केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सांसद सुदर्शन भगत सहित जिले के अधिकारी और पंचायत के जन प्रतिनिधि भी मौजूद थे। हालांकि अधिकारियों की सूझ बूझ से बड़ी घटना टल गई और इस पर काबू पा लिया गया। जानकारी के अनुसार जिस कमरे में बैठक चल रही थी उस कमरे की तत्काल ही खिड़की और दरवाजे खोल दिये गए। कई अधिकारी मीटिंग रूम से बाहर भी आ गए। कर्मियों ने तब तक मेन स्विच को भी ऑफ कर दिया। तब तक गार्ड ने उस पंखे को भी उतार लिए जिसमे आग लगी थी। कमरे से बाहर लाकर पंखे को बुझाया गया। तब जाकर पुनः बैठक शुरू हुई। इस दौरान लगभग 10 मिनट तक बैठक बाधित हो गया। सूत्रों के अनुसार जहां आग लगी वहां एक भी आग बुझाने का उपकरण नहीं था। अधिकारी भी फायर फायर चिलाये। लेकिन लोग पानी और बाल्टी ढूंढते नजर आए।

