धनबाद में निर्माणाधीन अंडरपास हादाः मलवे में दबे चार मजगूरों के शव निकाले गए, ग्रमीणों में आक्रोश, रेलवे ट्रैक पर किया प्रदर्शन
धनबादः धनबाद में निर्माणाधीन अंडरपास के ढ़हने से चार मजदूरों की मौत हो गई। बुधवार को चारों मजदूरों के शव को निकाल लिया गया है। घटना धनबाद-सिंदरी रेलखंड पर समीप छताकुली गांव की है। जहां अंडरपास का निर्माण कार्य चल रहा था। इस घटना के बाद वहां के ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन भी किया। बताते चलें कि मंगलवार की रात यह अंडरपास ढ़ह गया, मिट्टी के धंसने से चार मजदूरों की मौत हो गई थी। ग्रामीणों के अनुसार निर्माणाधीन अंडरपास के ऊपर से मालगाड़ी गुजरी, जिससे मिट्टी धंसने की घटना घटी. इसमें छह मजदूर दब गए, जिसमें दो मजदूरों को ही निकाला जा सका था। जानकारी के अनुसार ग्रामीण मृतक के आश्रित को सरकारी नौकरी के साथ 20 लाख रुपए मुआवजा की मांग कर रहे हैं। मृतकों की पहचान निरंजन महतो, पप्पू कुमार महतो, विक्रम कुमार महतो और सौरभ कुमार धीवर के रूप में की गई है।