किचन गार्डन प्रोजेक्ट के तहत बच्चों ने उगाई विभिन्न प्रकार की सब्जियां, हर्ष का माहौल 

चितरपुर: रजरप्पा प्रोजेक्ट स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में  किचन गार्डन प्रोजेक्ट के तहत विद्यालय के बच्चों ने कई प्रकार की सब्जियां उगाई। जिसमें भिंडी, बैगन, खीरा और कद्दू आदि शामिल हैं। सब्जियों को देखकर बच्चे बहुत उत्साहित और प्रसन्न दिखे। मिट्टी की तैयारी तथा बुवाई अगस्त महीने में ही किया गया था। फिर बच्चों द्वारा लगातार पौधों की देखभाल की गई। जिसमें पम्मी कुमारी, रानी कुमारी, प्रिया कुमारी, साइना,  सुहानी कुमारी आदि शामिल थे। मौके पर मुख्य रूप से मौजूद विज्ञान शिक्षक सह कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर मजीद आलम ने कहा कि बच्चे इस कार्यक्रम से पौधे के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी हासिल की। वे बीज की बुवाई से लेकर पौधे के विभिन्न विकास को प्रत्यक्ष रूप से समझ पाए। जो इन्हें जीवन की वास्तविक समस्या को समझने में मदद करेगी। उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा का उद्देश्य यह भी है कि हमें ऐसे कौशलों का विकास करना चाहिए,  जिसका उपयोग दैनिक जीवन में हो। बच्चों के इस सार्थक पहल से स्कूल में उत्साह व प्रसन्नता का माहौल है। इस बाबत स्कूल के प्रधानाध्यापक वेद प्रकाश तथा शिक्षक अनुराधा शरण, अखिलेश कुमार, शंकर तिवारी, रजनीकांत उपाध्याय, असगर अली, अनूप तिग्गा,  विनोद कुमार, ऋषिकेश रजक आदि ने उन्हें शुभकामनाएं दी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *