होली के दिन सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले ग्रुप एडमिन पर होगी करवाई : थाना प्रभारी

केरेडारी : हजारीबाग रंगों का त्योहार होली को लेकर रविवार को केरेडारी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई।बैठक की अध्यक्षता प्रमुख नीतू कुमारी संचालन अंचलाधिकारी राकेश तिवारी, ने किया बैठक बैठक में दोनों समुदाय के लोग शामिल हुए। बैठक में होली का त्योहार शांतिपूर्ण व आपसी सौहार्द के साथ मनाने को लेकर प्रमुख नीतू कुमारी ने कही की लोगो से अपील है कि होली का पर्व शांति पूर्ण तरीके से मनाएं वही अंचालधिकारी ने कहा कि पिछले बार केरेडारी प्रखंड क्षेत्र में शांति पूर्ण तरीके से होली सम्पन्न हुआ था,उमीद रहे कि इस बार भी होली शांति पूर्ण तरीके से बीते,होली का पर्व आपसी सौहार्द और शांति तरीके से मनाए, इंस्पेक्टर श्याम चन्द्र सिंह ने कहा कि लोगो को होली के शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली दिन ज़बरन किसी का रंग नही लगाएं,और सोशल मीडिया पर गलत अफवाह पर ध्यान नही दें,सोशल मीडिया में गलत अफवाह फैलाने वाले ग्रुप एडमिन पर शक्त करवाई की जाएगी थाना प्रभारी ने बताया कि होली का पर्व खुशी का त्यौहार है लोग शांति पूर्ण तरीके से होली मनाए, और उन्होंने कहा कि होली के दिन प्रशासन की ओर पेट्रोलिंग सेवा बढ़ा दी जाएगी,साथ ही शराब पर रोकथाम के लिए विशेष कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया। कहा गया कि होली के मौके पर शराब विवाद व हंगामा का बड़ कारण बनता है,बैठक में चिकित्सा प्रभारी डॉ संजीव कुमार, सब इंस्पेक्टर मिर्जा उरांव,श्याम चंद सिंह ,एसआई चन्द्र मुनि मुखिया तापेश्वर साव,रामेश्वर साव,आशा देवी,जितनी देवी,पार्वती देवी,सविता देवी,प्रमेश्वर दास,सुंदर गुप्ता,बिनोद नायक,कन्हैय माली,कुशलाल साव,सलामत अंसारी,रामचंद्र साव,दिनेश साव,आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *