उदय खवाडे और आशा सोनी जदयू में शामिल
देवघर: गोड्डा लोक सभा चुनाव में तीसरे स्थान पर रहे निर्दलीय प्रत्याशी उदय शंकर खवाडे अपने सैकड़ों समर्थकों संग जदयू में शामिल हुए। प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद खीरू महतो ने उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। अपने संबोधन में श्री खवाडे ने कहा कि पिछला चुनाव उन्होंने समाजवाद विचारधारा को लेकर लड़ा और जिस तरह से केंद्र में सरकार बनाने में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अहम भूमिका रही उससे वे काफ़ी प्रभावित हुए है। आज देश को नीतीश कुमार जैसे नेताओं की ज़रूरत है। वहीं खीरू महतो के संघर्ष को याद किया और कहा कि उनके नेतृत्व में इस बार जेडीयू झारखंड चुनाव में काफ़ी अच्छा काम करेगी। वहीं भाजपा नेत्री आशा सोनी ने भी अपने समर्थकों संग जदयू की सदस्यता ली।

