गिद्दी सी वाशरी कॉलोनी के समीप हाइवा और बाइक में भिड़ंत दो युवक घायल
गिद्दी: थाना क्षेत्र के गिद्दी सी वाशरी कॉलोनी के समीप शनिवार को तकरीबन शाम साढ़े सात बजे हाइवा और मोटरसाइकल में टक्कर होने से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए हैं.जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है.जबकि एक को हल्की चोट आयी है.दोनों को एकेसी अस्पताल गिद्दी भेजा गया.जहां से तुरंत दोनों युवक को उचित उपचार हेतु रिम्स भेजा गया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों युवक बाइक से नया मोड़ से अपने घर लपंगा भुरकुंडा जा रहे थें कि अचानक गिद्दी सी वाशरी कॉलोनी के समीप सामने से आ रही हाइवा न.जेएच-02 एपी 7987ने मोटर साइकल में टक्कर मार दी.जिससे दोनों युवक गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल युवक का नाम लाली सिंह बताया जा रहा है.हाइवा ट्रक का ड्राइवर घटना के बाद फरार हो गया है.घटना की सुचना पुलिस को दी गयी है.

