दो दिल मिल रहे हैं चुपके.. चुपके…..
पटनाः बिहार की राजनीति एक बार फिर अंगड़ाई ले रही है। दो दिल चुपके चुपके मिल भी रहे हैं। सियासत में कब क्या से क्या हो जाता है, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। कभी किंग मेकर की भूमिका निभाने वाले खुद अपना आशियाना ढ़ूंढ़ने लगते हैं। इस सब के बार दिल से दिल मिलाने की बारी आती है। बिहार में यही चल भी रहा है। बिहार सियासत में अलग-थलग पड़े विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी राजद से दिल मिलाने की जुगत में हैं। राजद की ओर से भी ईशारा मिल गया है। राजद नेता भोला यादव ने कहा है कि सहनी अगर चाहते हैं तो बिना शर्त शामिल हो सकते हैं। राजद के इस प्रस्ताव के बाद वीआइपी ने प्रतिक्रिया देते हुए धन्यवाद कहा है। भोला यादव ने मुकेश सहनी को आफर देते हुए कहा है कि वे अगर राजद में आने चाहते हैं तो बिना शर्त के एंट्री कर सकते हैं। राजद में शामिल होने के लिए कोई शर्त नहीं रखी गई है। उन्होंन यह भी साफ किया कि इसका मतलब यह नहीं कि सहनी आरजेडी के साथ गठबंधन नहीं बल्कि अपनी पार्टी का विलय करते हुए शामिल हों। राजद के इस प्रस्ताव पर वीआइपी ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं। बताते चलें कि मुकेश सहनी को कई मौके पर खुलकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की तारीफ भी की है। लालू की विचारधारा की कई बार सराहना भी कर चुके हैं।

