बंगाल में टीएमसी नेता के घर जबरदस्त बम धमाका, तीन की मौत व दो घायल
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी की रैली के पहले पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर के कांथी में जबरदस्त बम धमाका हुआ है। धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल भी हुए हैं। ये धमाका टीएमसी के एक नेता के घर पर हुआ है।
धमाके के बाद आसपास के इलाके तक में हड़कंप मच गया है। भाजपा नेताओं ने बताया कि टीएमसी नेताओं के घर बम बनाया जा रहा था, इसी दौरान विस्फोट हुआ। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, धमाका भूपति नगर थाना इलाके के अर्जुन नगर में टीएमसी के बूथ अध्यक्ष राजकुमार मन्ना के घर पर हुआ है। धमाके की वजह का पता नहीं चल सका है। तीन शवों को बरामद किया गया है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बता दें कि कांथी भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी का गढ़ है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार धमाका कांठी के भगवानपुर-2 प्रखंड के भूपतिनगर थाना क्षेत्र के अर्जुननगर ग्राम पंचायत के नरयविला गांव में शुक्रवार रात धमाका हुआ। मृतकों में टीएमसी नेता राजकुमार मन्ना भी शामिल हैं। स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस घटना में मारे गए अन्य दो लोगों में दो भाई देवकुमार मन्ना और बिस्वजीत गायेन है।

