तमाड़ प्रखंड के जोजोडीह गांव में लगा ट्रांसफार्मर
खूंटी: तमाड़ से झामुमो विधायक विकास कुमार मुंडा के निर्देश पर तमाड़ प्रखंड अंतर्गत पेडाईडीह पंचायत के जोजोडीह गांव में 25 केवी का ट्रांसफार्मर का उद्घाटन विधायक के वरीय कार्यकर्ता मुन्ना कुमार महतो, संबंधित पंचायत के मुखिया अनीता देवी, वार्ड सदस्य रेखा देवी, समाजसेवी परमेश्वर महतो, परमेश्वर यादव, प्रदीप सिंह मुंडा, हरिनारायण सिंह मुंडा, राजकुमार यादव, अजम्बर स्वासी, नरेश स्वांसी, नीलकांत अहिर, जोगेंद्र मुंडा, अभिराम अहिर, गौर मोहन अहिर, रमेश स्वासी इत्यादि ग्रामीणों की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। विदित हो कि महीनों पहले उक्त ट्रांसफ़ॉर्मर का आसमानी वज्रपात से जल गया था।

