झारखंड कैडर के पांच आइएएस , चार आइपीएस और तीन आइएफएस सहित टॉप लेवल के 15 इंजीनियर हैं रडार पर

रांचीः झारखंड कैडर के टॉप लेवल के एक दर्जन आइएएस, आइपीएस और आइएफएस सहित पथ विभाग, भवन निर्माण और ऊर्जा विभाग के 15 इंजीनियर रडार पर हैं। इनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति, अर्जित करने, वित्तीय अनियिमतता का गंभीर आरोप है। इसमें पांच टॉप लेवल के आइएएस, चार आइपीएस और तीन आइएफएस अफसर हैं। वहीं पथ निर्माण विभाग के सात, भवन निर्माण विभाग के चार और ऊर्जा विभाग के चार इंजीनियर शामिल है। सूत्रों के अनुसार जल्द ही इनके खिलाफ जांच की जा सकती है। इस बात की भनक ब्यूरोक्रेशी में भी है। रडार पर जो आइएएस अफसर हैं, वे कभी न कभी उद्योग और खान विभाग और ऊर्जा विभाग की जिम्मेवारी संभाल चुके हैं। सूत्रो के अनुसार इसके खिलाफ जांच एजेंसी को साक्ष्य भी उपलब्ध कराए गए हैं। इसी के आधार पर कार्रवाई की जा सकती है। वहीं आइएफएस अफसरों पर फॉरेस्ट एक्ट का उल्लंघन करने के साथ सरकारी योजनाओं में भारी अनियमिता की शिकायत की है। इससे संबंधित दस्तावेज भी जांच एजेंसी को दिए गए है। चार आइपीएस अफसरों पर आय से अधिक संपत्ति के मामले की शिकायत की गई है। बाकी 15 इंजीनियरों को ब्यूरोक्रेट्स की देख-रेख में काफी मोटी कमाई होने की शिकायत की गई है। इस सभी की कुंडली खंगाली जा रही है। इन अफसरों ने साल 2022 में संपत्ति का विवरण दिया है, उससे कहीं अधिक संपत्ति अर्जित की है। सूत्रों के अनुसार अफसरों पर अपनी संपत्ति छिपाने का भी आरोप है। बात करें पूजा सिंघल की तो उन्होंने 2022 में जो संपत्ति का विवरण दिया है उसके अनुसार कोलकाता के राजारहाट में एक घर है। वर्ष 2008-09 में 30 लाख रुपए कीमत के इस घर से हर साल पूर्व पति राहुल पुरवार के साथ संयुक्त रूप से छह लाख रुपये किराए के तौर कमाई होती है। वहीं रांची के सुकुरहुटु में सिविल सर्विस आफिसर्स को-आपरेटिव सोसाइटी में वर्ष 2008-09 में 78 हजार वर्ग फीट भूखंड स्वयं के नाम से खरीदा, जिसकी उस वक्त कीमत 88 हजार रुपये थी। बरियातू में 4500 वर्गफीट व्यावसायिक स्पेस आर्किड बिल्डिंग में है, जिसकी कीमत 1.10 करोड़ रुपये है। इसकी खरीदारी फरवरी 2012 में की गई है। यह संपत्ति उनके दूसरे पति अभिषेक झा के नाम पर है और इसका दस लाख रुपये किराया आता है। रांची के अशोक नगर में पूजा सिंघल ने अपने पति अभिषेक झा के साथ बैंक लोन लेकर 80 लाख रुपये में एक मकान खरीदा है, जिससे हर वर्ष तीन लाख रुपये आय होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *