नीट यूजी के लिए आवेदन करने का आज यानी 15 मई को आखिरी दिन
दिल्ली : देशभर के मेडिकल कॉलेजों में अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश का रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख आज यानी 15 मई है. अगर आपने अब तक इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, तो तुरंत नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इस परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) करती है. इस बार नीट यूजी का आयोजन 17 जुलाई 2022 को किया जाएगा. पहले नीट यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 6 मई थी, जिसे बढ़ाकर 15 मई करने का फैसला किया गया था. यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में देश के विभिन्न शहरों में आयोजित की जाएगी.