जिला जन संपर्क ईकाई रांची में कार्यरत आदेशपाल तितो उराईन सेवानिवृत्त
रांची: जिला जन सम्पर्क ईकाई रांची की आदेशपाल तितो उराईन एवं पूर्व में हुए सेवानिवृत्त होमगार्ड जवान वनमाली महतो के सेवानिवृत्ति विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
इस दौरान जिला जनसंपर्क कार्यालय रांची के सभी पदाधिकारी/कर्मी मौजूद थे। सभी ने तितो उराईन को सम्मानित करते हुए बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
जिला जन संपर्क अधिकारी डॉ• प्रभात शंकर ने श्रीमती तितो उराईन को शॉल एवं पुष्पगुच्छ और उपहार देकर सम्मानित करते हुए विशेष तौर पर कहा कि श्रीमती तितो उराईन हमेशा अपने दिए गए कर्तब्यों को बेहतरीन तरीके से निभाया है, ये समय की भी हमेशा पाबंद रही हैं। यह सभी के लिए अनुकरणीय रहेगा।
विदाई समारोह के दौरान जिला जन संपर्क अधिकारी डॉ• प्रभात शंकर सहित अन्य पदाधिकारी/कर्मियों ने श्रीमती तितो उराईन एवं श्री वनमाली महतो के साथ अपने कार्यानुभव साझा किये। श्रीमती तितो उराईन 29 वर्ष की सेवा एवं वनमाली महतो के सेवाकाल के दौरान पदाधिकारी/कर्मियों के साथ बिताए क्षण को याद किया और अपने अनुभव साझा किए। सेवानिवृत्ति पर मिले सम्मान पर उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया।

