युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण शिविर का समापन

गोड्डा: युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय,भारत सरकार से संबद्धता प्राप्त नेहरू युवा केंद्र गोड्डा के युवा अधिकारी कुश कुमार के निर्देशानुसार पर आयोजित तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन आज गुरुवार को वृंदावन होटल में हुआ ।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि जयशंकर सिंह ने युवाओं को उद्बोधन में युवा नेतृत्व एंव सामुदायिक विकास एंव सामाजिक क्षेत्रों में से युवा स्वयंसेवकों की नेतृत्व क्षमता विकसित कर आगे बढ़ने के संदर्भ में बताया। इस आवासीय प्रशिक्षण में पारंपरिक भारतीय नैतिक मूल्य, सामाजिक शिक्षा,डिजिटल युग के उपयोगिता के बारे में विषय विशेषज्ञों की जो जानकारी दी, उसे युवा अपने जीवन में उतारें। उन्होंने कहा कि स्वप्न बाग की स्थिति हमें क्षणिक समय तक खुशी दे सकती है,लेकिन इससे हमारा भविष्य सुरक्षित नहीं है। इसलिए युवा अपने का पहचाने और आत्मविश्वास के साथ लक्ष्य को निर्धारित कर देश के विकास में भागीदार बनें। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रो मिथिलेश कुमार ने कहा कि युवाओं को सही दिशा में ले जाने के लिए नेहरू युवा केंद्र हमेशा कार्य कर रही है। इसी के तहत गांवों में प्रशिक्षण का आयोजन कर युवाओं में देश प्रेम की भावना जागृत की जा रही है। युवाओं को अपने-अपने गांवों में युवा मंडलों के माध्यम से युवा एवं समाज उत्थान के कार्य करने एवं युवा गतिविधियों से ग्राम के युवाओं को जोड़ने की अपील की।कार्यक्रम में योगा के मास्टर ट्रेनर आनंद कुमार ने कहा कि उक्त कार्यक्रम में योगा का प्रशिक्षण भारतीय सभ्यता संस्कृति को जिंदा रखने में अहम भूमिका निभाता है।ट्रेनर आनंद कुमार ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए एवं युवकों स्वस्थ रहने के लिए अपना खानपान का हमेशा ध्यान रखना चाहिए एवं युवाओं को नेतृत्व करने के बारे में जानकारी दी।मुख्य प्रशिक्षक के रूप में कंप्यूटर इंजीनियर एवं मोटिवेशनल स्पीकर सच्चिदानंद सिन्हा ने डिजिटल साक्षरता पर विचार साझा करते हुए स्मार्टफोन, विभिन्न एप्स, वेबसाइट एवं सोशल मीडिया का सदुपयोग एवं साइबर क्राइम से बचने के गुर सिखाए साथ ही कहा कि आज के डिजिटल युग में अपनी कला का सोशल मीडिया एप्स एवं वेबसाइट के माध्यम से पूरी दुनिया को आसानी से लाभ पहुंचाकर अपनी कला का परचम लहरा सकते हैं। युवाओं को इस मॉडर्न युग में कैरियर चयन में होने वाली बाधाओं के निराकरण ओर कैरियर कैसे बनाए इसके गुर सिखाये। इस कार्यक्रम में गोड्डा जिलों के विभिन्न प्रखंडों से 40 प्रशिक्षणार्थी स्वयंसेवक उपस्थित रहे ।कार्यक्रम के समापन में प्रशिक्षणार्थियों को सहभागिता प्रमाण पत्र,नोटबुक व कलम देकर सम्मानित किया गया। वही प्रशिक्षण को सफल बनाने में नेहरू युवा केन्द्र गोड्डा के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी आफताब,प्रीतम,पिंटू,मनीष का सराहनीय सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *