प्रमाणपत्र प्राप्त न करें, वास्तविक रूप में योग्य बने : प्रो शाहनवाज खान

चितरपुर महाविद्यालय उर्दू विभाग में स्वागत सह विदाई समारोह का अयोजन धूम धाम से मनाया गया। समारोह में सेमेस्टर एक सत्र 2023-27 में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का स्वागत किया गया और सेमेस्टर छः सत्र 2020-23 पास करने वाले विद्यार्थियों को विदाई दी गई। समारोह की शुरुआत कलम पाक की तिलावत से की उसके बाद हम्द व नात का नजराना अकीदत पेश किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि प्रो मनोज कुमार झा ने कहा कि स्वागत व विदाई का रस्म महज रस्म नहीं अच्छे व्यवहार का दर्शन है। ऐसे कार्यक्रम से आपसी रिश्ता मजबूत होता है और विभाग व महाविद्यालय में एक अच्छा माहौल तैयार होता है। समारोह की अध्यक्षता करते हुवे विभागाध्यक्ष प्रो. शाहनवाज खान ने कहा कि प्रमाण पत्र हासिल करने के लिए प्रवेश न ले ना ही परीक्षा दें बल्कि वास्तविक रूप में योग्य बनने और क्षमता पैदा करने की ज़रूरत है। दिखावे की पढ़ाई करने से खुद को धोखा देना है किसी दूसरों को नहीं। कार्यक्रम के अंत में प्रो शबाना अंजुम ने कहा कि मुनव्वर अंसारी, शफकत जहां, फिज़तुल कुबरा और मेहनत करने वाले सभी विद्यार्थी जिन्होंने प्रोग्राम को कामयाब बनाया है सभी को दिल से मुबारकबाद। कार्यक्रम का संचालन शफकत जहां ने किया और धन्यवाद ज्ञापन मुनव्वर अंसारी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेश तिवारी, पिंटू प्रजापति, राहुल कुमार, सुनील कुमार, आकाश कुमार, पूनम देवी उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में और पेशकश करने वालों में पूर्व टॉपर सायमा कुदसी, सकीना बानो, नजमा परवीन, अर्शी नाज, खुशनुमा परवीन, हीना परवीन, मनीषा परवीन, इरफान आज़मी, हबीब अंसारी, आशिया अशरफ, सना परवीन, सालेहा खानम, मुस्कान परवीन, नूरी आसमा, परवेज आलम, गुलाबशा परवीन, नरगिश परवीन, दिलरुबा, नाजिया परवीन शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *