लोहरदगा में पुलिस अलर्ट मोड पर, फिर तनाव, शिव मंदिर में बज रहे लाउडस्पीकर को बंद कराया

रांची। लोरदगा में पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। वहां फिर तनाव की स्थिति बन रही है। बुधवार की देर रात सेन्हा थाना क्षेत्र के अरु गांव के बस्ती के शिव मंदिर में बज रहे लाउडस्पीकर को एक समुदाय विशेष के कुछ लोग आकर लाउडस्पीकर को बंद करा दिया। जब यह बात सार्वजनिक हुई तो माहौल खराब होने लगा। इसकी सूचना ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को दी।इस घटना के बाद उस क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। जानकारी के अनुसार माहौल को शांत करने के लिए अरु गांव में शांति समिति की बैठक बुलाई गई है।
जिले के पुलिस क्तान ने कहा कि माहौल पूरी तरह से शांत है। इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है। मामले को बारीकी से देखा जा रहा है। बताते चलें कि लोहरदगा में 10 अप्रैल को सदर थाना क्षेत्र के हिरही गांव में रामनवमी शोभा यात्रा पर हुए पथराव और आगजनी की घटना के बाद भड़की सांप्रदायिक हिंसा थमने का नाम ही नहीं ले रही है। पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार कोशिशों के बावजूद रह-रहकर कुछ ऐसी घटनाएं हो रही है, यह पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती बन गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *