सुदूर क्षेत्रों तक पहुंचकर ग्रामों का सम्रग विकास सुनिश्चित करना है उद्देश्य—उपायुक्त

खूंटी : उलीहातू में स्थानीय युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मेगा हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 08 टीमों ने हिस्सा लिया।

इस प्रतियोगिता का फाईनल मुकाबला उलिहातू एवं बाड़ीनिजकेल की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें बाड़ीनिजकेल की टीम विजेता रही। इस प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि  उपायुक्त, श्री शशि रंजन द्वारा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया। साथ ही पुलिस अधीक्षक एवं श्री सुखराम मुंडा, हुंट ग्राम के प्रधान श्री शोमा मुंडा एवं  ग्रामीण उपस्थित थे। प्रतियोगिता की विजेता एवं उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथि द्वारा ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।

श्री एस. डी. शेरखाने, कमाण्डेन्ट, 26वीं वाहिनी द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीमों को हॉकी खेल सामग्री वितरण की गई।

इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि इस क्षेत्र के युवाओं के लिए इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन बेहतर प्रयास हैं, युवाओं की प्रतिभाओं को निखारने में सफल बन रहे हैं।

ताकि इन क्षेत्रों से खेल प्रतिभाओं को आगे लाया जा सके जो अपने जिले एवं राज्य की ओर से अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर भागीदारी कर सकें। साथ ही स्थानीय अधिकारियों से अपील कि वे अपने क्षेत्रों के युवाओं हेतु विभिन्न प्रकार के खेलकूद प्रशिक्षण देने में अपना भरपूर सहयोग करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने एवं खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए कई नवीन प्रयास करेगी। इससे स्थानीय युवाओं को निश्चित ही इस क्षेत्र में अपना भविष्य बेहतर बना पाएंगे।

अपने संबोधन के दौरान कमाण्डेन्ट द्वारा युवाओं को खेल के प्रति जागरूक होने एवं बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया गया। कमाण्डेन्ट द्वारा स्थानीय जनता एवं प्रशासन को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया जिनके प्रयास एवं सहयोग से सशस्त्र सीमा बल द्वारा इस प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया जा सका ।

ज्ञात हो कि उक्त प्रतियोगिता का शुभारंभ  एस. डी. शेरखाने, कमाण्डेन्ट, 26वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल के द्वारा 8 सितम्बर को किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *