तीन दिवसीय रांची जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण पुरुष-महिला फुटबॉल कप प्रतियोगिता का आगाज
रांची: खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय के तत्वावधान में तीन दिवसीय राँची जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण पुरुष-महिला फुटबॉल कप प्रतियोगिता का उदघाटन सोमवार को बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, मोरहाबादी, राँची में किया गया।
उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय हाॅकी प्रशिक्षक सह द्रोणाचार्य अवार्डी नरेन्द्र सिंह सैनी, विशिष्ट अतिथि अंतरराष्ट्रीय लाॅन बाॅल खिलाड़ी दिनेश महतो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर स्वागत भाषण जिला खेल पदाधिकारी, राँची सह प्रतियोगिता के आयोजन सचिव संजीत कुमार ने किया। जबकि मंच का संचालन डे बोर्डिंग खो-खो प्रशिक्षक अजय झा ने किया। इस अवसर पर सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से रंग बिरंगे गुब्बारे को आकाश की ओर लहराते हुए ऊपर की ओर गया। इस अवसर पर प्रशिक्षक शाहिद अंसारी, काली चरण मुंडा, हसन अंसारी, अनमोल टोप्पो, राजू साहू, पुरन चन्द्र महली, मुकेश कुमार , रेफरी संयोजक मंगल मिंज एवं कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
पूरे प्रतियोगिता में राँची जिले के सभी अठारह प्रखंड के पुरुष-महिला की टीम बिरसा स्टेडियम, मोरहाबादी एवं मंदिर मैदान, मोरहाबादी में तीनों दिन चलेगा।
उदघाटन मैच पुरुष वर्ग में रातू प्रखंड ने बुंडू प्रखंड को आसानी पूर्वक 4-0 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया।
दूसरे दिन का मैच सुबह आठ बजे से प्रारम्भ होगा।