ईदगाहों व मस्जिदों में हजारों हाथ उठाकर देश व राज्य की अमन-चैन की दुआ मांगी गई
रजरप्पा: माहे रमजान के पवित्र माह की समाप्ति पर चितरपुर सहित जिले भर में गुरुवार को भाईचारगी के साथ ईद-उल-फितर की नमाज मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पढ़ी। ईदगाहों व मस्जिदों में हजारों हाथ उठाकर देश व राज्य की अमन-चैन की दुआ मांगी गई। नमाज अदा करने के बाद सभी मुस्लिम समुदाय के लोग एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दी । सुबह में सभी मुस्लिम समुदाय के लोग, बच्चे, बूढ़े, युवा सभी नहाकर व नए वस्त्र पहनकर ईदगाह व मस्जिद पहुंचे। निर्धारित किए गए नमाज के समय में वहां पहुंचकर नमाज अदाकर दुआ खैर किया। वहीं पर्दानशी मां, बहनों ने भी घरों में पूरे पाकिजगी के साथ नमाज अदा की। उन्होंने ने भी परिवार के साथ क्षेत्र की तरक्की व अमन-चैन की दुआ खैर की। नमाज अदा करने के बाद सभी लोग एक-दूसरे के घरों में जाकर सेवइयां, मिठाइयां आदि का सेवन किया।

