निरसा में निकली भव्य रथयात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने लिया भाग

निरसा:निरसा के गोपालगंज स्थित जगरनाथ मंदिर प्रांगण में मंगलवार को नयन पूजन के बाद भगवान जगरनाथ, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा ने भक्तों को दर्शन दिया। जिसके बाद मंदिर के पुजारियों ने विधिवत भगवान का पूजन कर उन्हें प्रसाद भेट चढ़ाई। जिसके बाद भगवान जगरनाथ के जयकारे के साथ भगवान जगरनाथ, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा को मंदिर से निकाल रथ पर विधिवत स्थापित किया गया। प्रभु के पूजन को लेकर हजारों भक्तों की भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ पड़ी। जिसके बाद भगवान जगरनाथ,भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के जयकारे के साथ हजारो भक्तो ने रथ कि रस्सी खीचते हुए देवियाना गेट, हड़ियाजाम, निरसा बाजार, सिनेमा मोड़ होते हुए भालजोड़िया स्तिथि गोरांगो वस्त्रालय के घर में बने प्रभु के मौसी बाड़ी तक ले गए। जहां भगवान सात दिनों तक विश्राम कर पुनः उल्टे रथ से अपने धाम के लिए पधारेंगे।
जनप्रतिनिधियों ने भी रथ की रस्सी खींचकर सुख व संवृद्धि की कामना की
रथयात्रा को लेकर गोपालगंज स्थित जगरनाथ मंदिर में प्रभु के दर्शन के लिए विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, विधायक राज सिन्हा पूर्व विधायक अरुप चटर्जी, बिनोद बिहारी महतो विश्वविद्यालय के बीसी, बी एन सिंह, चंद्रशेखर सिंह, झामुमो नेता अशोक मंडल, आदि पहुंचे। इस दौरान श्री श्री जगरनाथ मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों ने पट्टा भेट कर सभी आगंतुको का स्वागत किया। जिसके बाद सभी जनप्रतिनिधियों ने भगवान जगरनाथ, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के समक्ष नतमस्तक होकर क्षेत्र की सुख, शांति व संवृद्धि की कामना की। जनप्रतिनिधियों ने लोगाें के साथ मिलकर उत्सव मनाया। साथ ही लोगों को एक दूसरे के साथ सभी उत्सव मिलकर मनाने की बात कही। रथ पर भगवान को स्थापित करने के बाद सभी जनप्रतिनिधियों ने सामूहिक रथ की रस्सी को खीच रथ यात्रा की शुरुअात की।

जगह जगह शरबत व अल्पाहार की थी व्यवस्था

भीषण गर्मी को देखते हुए जगह-जगह शरबत व अल्पाहार की थी व्यवस्था
रथयात्रा को लेकर भगवान के पूजन के बाद उपस्थित भक्तो के बीच खिचड़ी व खीर प्रसाद का वितरण किया गया। वही भीषण गर्मी को देखते हुए ट्रस्ट व्दारा मंदिर परिसर में नीबू पानी व बिस्कुट कि व्यवस्था कि गयी थी। साथ ही निरसा के विभिन्न सामाजिक संगठनों की अाेर से देवियाना गेट, हड़ियाजाम, निरसा बाजार, सिनेमा मोड़ व भालजोरिया में शरबत व शीतल पानी की व्यवस्था की थी। वहीं रथ यात्रा को सुरक्षित मौसी बाड़ी पहुंचाने को लेकर निरसा थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर दिलीप यादव व सीओ नितिन प्रसाद गुप्ता रथ के साथ-साथ चल रहे थे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री श्री जगरनाथ मंदिर ट्रस्ट के सचिव मंजीत सिंह, वैज्ञानिक एसके सिंह, गौर गोराई, प्रबोध चंद्र दत्ता, नदियानंदन दास, रामु कुंभकार, मधुरेंद्र गोस्वामी, बबलू दास, डीएन यादव, सुभाष मंडल, मनोज सिंह, सुरेश सिंह, कुंज बिहारी मिश्रा, मधुरेंद्र गोस्वामी आदि की भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *