बिहार विधानसभा मानसून सत्र : सदन के अंदर खूब लगे ठहाके
पटनाः बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई। जब पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठा। सदन के अंदर अग्निपथ स्कीम के गतिरोध के बीच एक पूरक प्रश्न को लेकर ठहाका लगा। हुआ यूं कि जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल अपने क्षेत्र में पड़ने वाले एक पुल के निर्माण को लेकर विभागीय मंत्री से पूरक पूछ रहे थे। लेकिन उन्होंने प्रश्न ही पढ़ना शुरू कर दिया। इस पर स्पीकर विजय सिन्हा ने उन्हें टोकते हुए कहा कि आप प्रश्न पढ़ रहे हैं। आप मंत्री से पूरक पूछिए। विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि हम तो पूरक लिखकर लाए ही नहीं हैं। स्पीकर ने कहा आप पहले जवाब पढ़े हैं। विधायक ने कहा जवाब में नहीं मिला है। विधानसभा अध्यक्ष ने पूछा कि आप अपने पीए को प्रशिक्षण में भेजे थे। विधायक ने कहा कि-अच्छा, हम बोल देते हैं, हमें बोलने दीजिए। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा आप मंत्री जी से एक बार उत्तर सुन लें, फिर बोलिएगा। विधायक ने पूछा कि इस पुल का निर्माण कब तक होगा। इस पर विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने मंत्री से समय बताने को कहा। मंत्री ने समय तो नहीं बताया लेकिन इतना जरुर कहा कि जल्द ही पुल निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। अधिकारियों को जमीन मालिक से बात करने को कहा गया है। विधायक ने कहा कि जल्दी बनवा दीजिए, लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

