4 दिनों बाद आईजी के निर्देश पर मामला हुआ दर्ज

भरगामा:अररिया जिला के भरगामा थाना क्षेत्र के शंकरपुर पंचायत के वार्ड 07 में गांव के दबंग हैं,जिनके ऊपर अब तक कई मामले दर्ज हो चुके हैं। बीते 25 अप्रैल को शंकरपुर वार्ड 07 की रहने वाली 18 वर्षीय निक्की कुमारी पिता सुरेंद्र कुंवर ने भरगामा थाना में आवेदन देकर गांव के ही दीपक कुंवर पिता स्वर्गीय घनश्याम कुंवर व मोलेश्वर कुंवर पिता स्वर्गीय सुशील कुंवर पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। लेकिन यहां तो दबंग और असहाय वाली बात थी और दबंग के पैरवी में जब पंचायत के वरिष्ठ प्रतिनिधि लग जाए तो मामला को लीपापोती करने में कितना समय लगेगा ये तो कोई भी अनुमान लगा सकता है। लेकिन बात जब मीडिया में आ जाए तो फिर खबर तो चलेगी ही,और अगर खबर चलेगी तो दबंग से गठजोड़ करने वाले थाना प्रभारी की क्लास लगेगी ही।
प्रमुखता से खबर छपने के बाद पूर्णिया आईजी सुरेश प्रसाद चौधरी ने लिया संज्ञान। और अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह की जमकर लगाई क्लास,फिर बात ही क्या थी एसपी की क्लास लगने के बाद साहब ने थाना प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अति शीघ्र मामला दर्ज कर दोषी के ऊपर कठोर कार्रवाई व पीड़ित को न्याय दिया जाय। ताकि लोगों को पुलिस के ऊपर विश्वास कायम रहे। अब तो मजबूरन थाना प्रभारी को मामला दर्ज करना ही पड़ेगा इस संबंध में भरगामा थाना प्रभारी आदित्य कुमार ने बताया कि 28 अप्रैल को निक्की कुमारी का मामला दर्ज कर लिया गया है। अब सबसे बड़ा भरगामा पुलिस के ऊपर प्रश्नवाचक चिन्ह यह है कि आखिरकार भरगामा थाना में इतना विलंब से मामला दर्ज क्यों होता है।? और अगर गलती से मामला दर्ज हो भी जाए तो दबंग द्वारा पीड़ित के ऊपर दवाब बनाने के कारण चंद्र दिनों में ही मामला रफा-दफा क्यों हो जाती है।?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *