पंचायतों में अबुआ आवास योजना के लाभ प्राप्त करने हेतु लाभार्थियों की लग रही भीड़
खूंटी: जिले के कोड़ाकेल, बिरहू, दियांकेल, छाता, जयपुर, तिरला पंचायत एवं नगर पंचायत क्षेत्र के दतिया ग्राम में आपकी योजना- आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के शिविरों का आयोजन किया गया। शिविरों में लोगों के समस्याओं, शिकायतों का यथासंभव ऑन-द-स्पॉट निराकरण किया गया। साथ ही राज्य सरकार द्वारा संचालित कई जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। अबुआ आवास योजना के लाभ प्राप्त करने हेतु लाभार्थियों की भीड़ देखी गई। शिविरों में ही लाभुकों के आवेदनों का तत्काल प्रभाव से स्वीकृति मिल जाने के कारण ग्रामीणों में प्रसन्नता देखी जा रही है।
शिविरों में राशन कार्ड, आधार कार्ड, जाति, आय, जन्म, मृत्यु, दिव्यांता प्रमाण पत्र, राजस्व अभिलेखों में संशोधन संबंधित शिकायतों का आन-द-स्पॉट निवारण किया गया। आयुष्मान कार्ड, सर्वजन पेंशन योजना, मुख्यमंत्री पषुधन योजना, किसान क्रेडीट कार्ड योजना, सावित्री बाई फूले किशोरी समृद्धि योजना, अबुआ आवास योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रडिट कार्ड, मनरेगा सहित अन्य योजनाओं अन्तर्गत लाभार्थियों से आवेदन प्राप्त किये गये।
शिविरों में अनेक योजनाओं के तहत सुयोग्य लाभुकों को स्वीकृति प्रदान कर लाभ उपलब्ध कराया गया। लाभुकों के बीच धोती, साड़ी, लुंगी एवं कंबल का वितरण किया गया। छात्र-छात्राओं के मध्य साइकिल हेतु प्रतीकात्मक चेक का वितरण किया गया। साथ ही सिंचाई कूप संवर्धन योजना के तहत कई लाभुकों को स्वीकृति पत्र दिये गये।
आयेजित शिविरों में सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं के लिए आवेदन प्राप्ति तथा स्वीकृति हेतु शिविर में योजनावार अलग-अलग स्टॉल लगाये गये थे। लोगों को राज्य सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत दी गई। साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरुक होकर लाभ उठाने की अपील की गई।

